एनएच 20 बुधौल खुरी नदी पुल के समीप कौशल यादव के पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ़्तार बाइक पीछे से ट्रैक्टर में मारा धक्का, दोनों युवक दशम का था छात्र
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में शनिवार का दिन काल बन गया, शहर का रहने वाला दो नाबालिग युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। यह दुर्घटना शहर से गुजरने वाली एनएच 20 पर बुधौल के समीप खुरी नदी पुल के पास पूर्व विधायक कौशल यादव के पेट्रोल पम्प के नजदीक हुआ। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक का परखच्चा उड़ गया। इस दुर्घटना में दोनों युवकों का घटनास्थल पर ही मौत हो गया।

मृतकों में नगर के सद्भावना चौक स्थित सद्भावना होटल के समीप रहने वाले अर्जुन साव, जो सोनारपट्टी रोड में शांति ज्वेलर्स नामक दुकान के संचालक हैं, उनका 17 वर्षीय हर्ष कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी रिटायर्ड शिक्षक अरविन्द गिरी का 16 वर्षीय पुत्र सूर्यांश कृति उर्फ रित गिरी शामिल है।

रित की मां आर्पण गिरी जिले के महेशडीह पंचायत स्थित घंटा गांव में पंचायत शिक्षिका हैं और अभी इलाज के लिए दिल्ली गई हुई है। जिस बाइक का दुर्घटना हुआ वह बाइक टीभीएस रोनिन कुछ दिनों पूर्व ही खरीदा था, जिसका नंबर-BR- 27V/7781है। इस दुर्घटना में मारने वाला दोनों युवक नगर के संत जोसेफ स्कूल में दशम वर्ग का छात्र है।

जेवर कारोबारी अर्जुन साव का एकलौता पुत्र था मृतक हर्ष
मृतक हर्ष अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। वह अपनी दो बड़ी बहनों से छोटा था। इस दुर्घटना के बाद अर्जुन साव के घर का चिराग बूझ गया है। वहीं दूसरा युवक रित एक बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा बेटा था। इस घटना के बाद दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शीयों की मानें तो इस दुर्घटना के पीछे तेज रफ्तार में बाइक चलाना बताया जा रहा है। हाई स्पीड वाले इस बाइक का रफ्तार इतना तेज था कि हाइवे पर ओभरटेक करने के बाद संतुलन खो दिया और आगे जा रही ट्रैक्टर से जा टकराया।

हालांकि, दोनों युवक हेलमेट पहने हुए था, परंतु बाइक की रफ्तार अत्यधिक रहने के कारण आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और दोनों युवक हमेशा के लिए मौत के आगोश में चला गया। फिलवक्त पुलिस दोनों मृतक युवकों का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाना ले गई है।


