मृतक मजदूरों की शव यात्रा में विधायक हुई शामिल, माल ढुलाई वाहन पिकअप मैजिक भान पर 20 से 25 मजदूरों को गोरखपुर के लिए ठेकेदार ले जा रहा था पटना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले से अंतर्राज्यीय पलायन का मामला मजदूरों के लिए मौत का निमत्रंण देने जैसा बनते जा रहा है। मजदूरों को मालवाहक वाहनों से भेड़-बकरियां की तरह ठूंस कर ले जाना जहां ठेकेदारों की बर्बरता को दिखाता है, वहीं सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैये से इस तरह का अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है।

सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानांतर्गत गुरम्हा स्टालिन नगर महादलित गांव के चार मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मौत इसका ताजा उदाहरण है। नवादा विधायक विभा देवी एवं जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने शनिवार को मृतकों के शवयात्रा में शामिल होते हुए उपर्युक्त बयान दिया।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दोनों नेत्रियों ने भावुक होकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। खासकर सभी मृतक परिवार को दस-दस लाख रूपये मुआवजा के साथ आश्रितों के परवरिश का जिम्मा उठाने को लेकर सरकार से मांग की है।

विधायक ने कहा कि ईंट भट्ठा पर मजदूरों को बर्बर तरीके से ले जाना न केवल मानवाधिकार का हनन है, बल्कि सामाजिक संवेदनहीनता का भी प्रतीक है। विदित हो कि माल ढुलाई का वाहन पिकप मैजिक भान पर 20 से 25 मजदूरों को बोरे की तरह पटना के लिए रवाना किया गया था,

जहां से ट्रेन पकड़कर गोरखपुर जाना था, परंतु हरनौत के पास ही गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक छः माह का बच्चा समेत चार लोगों की मौत हो गई। दोनों नेताओं ने इस दुर्घटना के लिए ठेकेदार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को भी जिम्मेवार ठहराया है,

क्योंकि मजदूरों को ले जाते समय जानमाल की सुरक्षा का कोई मानदंड तय नहीं किया गया है। नेत्री द्वय ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवार के इंसाफ दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जायगी तथा उसके हक की आवाज उठाई जायगी।

मौके पर नरेशचन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, अजय कुमार, देवकी मांझी, भूषण सिंह, अमित चन्द्रवंशी, मुसो पहलवान तथा भगवत यादव सहित कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
