HomePoliticsएमएलए विभा देवी ने क्यों कहा विधायक मद से आवंटित समस्त विकास...

एमएलए विभा देवी ने क्यों कहा विधायक मद से आवंटित समस्त विकास राशि पर केवल आम जनता का है अधिकार, पढ़ें पूरी खबर

नवादा विधायक ने विधायक मद से बना कई योजनाओं का किया उद्घाटन, भदौनी में हुआ भव्य स्वागत, बरसाए गए फूल 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

रविवार को नवादा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भदौनी स्थित रजा नगर, न्यू आजाद, अली नगर एवं अयोध्या कॉलनी में विधायक मद एवं नगर परिषद मद से निष्पादित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन नवादा विधायक विभा देवी ने फीता काटकर किया।

नली-गली, पीवीसी ढलाई, मुहल्ला सम्पर्क पथ तथा चापाकल आदि योजनाओं के लिए अनुमानित 50 लाख रूपये की योजना का क्रियान्वयन होने पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उद्घाटन के लिए मुख्य समारोह रजा नगर में आयोजित किया गया, जहां आम लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया,

जिसमें ढोल-नगाड़े और जयकारा नारों के साथ लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, इतना ही नहीं मुहल्ले की महिलाएं अपने घरों की छतों से पुष्पवृष्टि और माल्यार्पण कर अभिनन्दन करते नजर आ रही थी। आम लोगों के उत्साह से उत्साहित होते हुए विधायक ने कहा कि विधायक मद की आवंटित समस्त विकास राशि पर केवल और केवल आम जनता का अधिकार है,

जिसे हर हाल में दिया जाना है। उन्होंने योजनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कहा कि मुहल्लेवासियों की सतर्कता और सावधानी से सभी विकास कार्यों को लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है। विभागीय देखभाल के साथ स्थानीय लोगों का भी दायित्व बनता है कि इन योजनाओं को बेहतर संरक्षण दें।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस तमन्ना ने कहा कि नवादा के लोकप्रिय विधायक की कृपा दृष्टि इसी तरह से बनी रही तो मुहल्ले का कायाकल्प होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि नवादा विधान सभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को विधायक विभा देवी के रूप में कुशल नेतृत्व और ममतामयी छांव प्राप्त हुआ है,

इसलिए हम सभी आगे भी इनके नेतृत्व की कामना करते रहेंगे। मौके पर हसन इमाम रिजवी उर्फ बॉबी, जावेद इक़बाल, शेरअली खान, इमरान सिद्दीकी, लक्की खान, सैयद महफूज आलम, प्यारे मल्लिक, अशीक खान, पप्पू ईराकी, आकिब परवेज, मो शकील ख़ान तथा इजहार कुरैशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page