HomeBreaking Newsगैस सिलेंडर लेने से पहले हो...

गैस सिलेंडर लेने से पहले हो जाएं सावधान, नवादा के इस गांव में गैस सिलेंडर से कैसे लगी भीषण आग, पढ़ें पूरी खबर 

गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग के बाद हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर हुई राख, बाल-बाल बचे लोग, इंडेन गैस सिलेंडर कंपनी की लापरवाही से उपभोक्ता को मिला था लिकेज गैस सिलेंडर 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

आप रसोई गैस सिलेंडर ले रहे हैं तो सावधान हो जाइये, कहीं कंपनी वाले आपको लिकेज गैस सिलेंडर तो नहीं दे रहे हैं। इस तरह का लिकेज गैस सिलेंडर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा वितरण किया जाता, ऐसे में ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत हो गई है। ऐसा ही एक ताजा मामला नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर पंचायत के मय गांव में घटित हुआ,

जहां एक घर में सिलेंडर लीकेज रहने के कारण आग लग गई। जिससे कमरे में रखा नगदी सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित स्व अवध सिंह के पुत्र सौरव कुमार ने बताया कि नया गैस सिलेंडर शुक्रवार को लाया गया था। गैस सिलेंडर पूजा घर के पास रखा हुआ था। शाम के समय पत्नी द्वारा पूजा करने के लिए दीप जलाया जा रहा था।

इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते पूजा घर सहित पूरे घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया। आग लगने के बाद किसी प्रकार वहां रही महिला सहित घर वाले बाहर भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। आग लगने की जानकारी के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और निजी पंप सेट व अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाया जा सका।

परंतु, तब तक घर में रखा दस हजार रूपये नगदी, बच्चों का बैग, कपड़ा, पलंग, किवाड़, जमीन के कागजात सहित अन्य कागजात, हजारों रुपए मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामानों में इन्भर्टर, पंखा तथा तार आदि जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाए जाने के बाद घटना की सूचना गैस कंपनी को दी गई।

सूचना बाद कंपनी का एक व्यक्ति पहुंचकर गैस सिलेंडर से लगी आग से हुए नुकसान का आंकलन किया। बता दें कि वारिसलीगंज में इंडेन गैस कंपनी का एजेंसी है। जिसे उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के गैस सिलेंडर में लिकेज की शिकायत आम हो गई है। उपभोक्ता बताते हैं कि गैस खरीदते वक्त ही गैस सिलेंडर में अलग-अलग कारणों से लिकेज रह जाता है।

बावजूद, लाचारी में गैस सिलेंडर खरीदना पड़ता है। वहीं लिकेज के कारण गैस जल्दी खत्म हो जाती है या आग लगने की घटना होती है। इस संबंध में पूछे जाने पर गैस कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा बताया गया कि कंपनी द्वारा ही सील करके सिलेंडर भेजी जाती है। जिसमें लीकेज रहने के बाद हम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

गौरतलब हो कि आने वाले कुछ दिनों में दीपावली का पर्व है, जिसमें दीप और पटाखे जलाये जाते हैं, ऐसे में रसोई गैस सिलेंडर आपूर्ति करने वाले कंपनियों के द्वारा उपभोक्ताओं को लिकेज गैस सिलेंडर आपूर्ति किया जाना मौत को दावत देने के समान है। साथ ही बड़ी घटनाएं कभी भी घट सकती है। इसके लिए अग्निशमन विभाग और जिला प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है,

ताकि लोगों लिकेज गैस सिलेंडर आपूर्ति नहीं किया जा सके। फिलवक्त इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है। हालांकि अग्निशमन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक मॉकड्रिल व पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बावजूद गैस कंपनियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page