संचालक अमित अग्रवाल ने बताया ग्राहकों के साथ हमारी रिश्ता विश्वास का है अटूट बंधन, ग्राहकों की हर जरूरतों पर हम उतरते हैं खरा
सगरमल में उपहार के साथ मिल रहा हर ब्रांड का आकर्षक परिधान, आधुनिक परिधानों का है भरपुर रेंज
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले का सागरमल अब एक ब्रांड बन गया है, इन दिनों व्यवसाय का भिष्म पितामह के रूप में ग्राहकों के बीच एक अटूट रिश्ता कायम कर लिया है। जिसका परिणाम है कि शहर में जितने भी बाहरी कपड़े के व्यवसायियों ने मॉल खोल रखा है, उन सभी पर भारी पड़ने लगा है।

दुर्गा पूजा को लेकर इन दिनों शहर में कई नये-नये मॉल भले ही खुल गया है, परंतु जिलेवासियों का जो अटूट विश्वास सागरमल के साथ बना है, वह आज भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि दुर्गा पूजा पर सागरमल के सभी प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।

सागरमल में केवल कपड़े ही नहीं बल्कि सोने-चांदी व हीरे के आभूषणों का भी आकर्षक रेंज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं सागरमल का राजधानी पटना में भी आभूषणों का बड़ा मॉल राज्य भर में आकर्षण का केंद्र बन गया है।

संचालक अमित अग्रवाल बताते हैं कि सागरमल की लोकप्रियता के पीछे ग्राहकों के साथ की गई इमानदारी पूर्वक व्यवहार कुशलता सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि शहर में कई नये-नये मॉल बाहरी व्यापारियों ने खोल रखा है, बावजूद हमारे ग्राहक आज भी सागरमल में बेहिचक खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पर्व-त्योहार हो या शादी-ब्याह हर ओकेजन पर यहां कपड़े ही नहीं आभूषणों के लिए लोग बगैर किसी संकोच के विश्वास के साथ खरीदारी करने पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा सहित आने वाले हर त्योहारों के लिए आधुनिक व सभी ब्रांड के कपड़ों क संग्रह लोगों को आकर्षित कर रहा है।

उन्होंने बताया कि शहर में हमारे दो प्रतिष्ठान प्रसाद बिगहा मेन रोड व सब्जी बाजार में स्थापित है। इसबार दुर्गा पूजा को लेकर देश भर के अलग-अलग राज्यों में पहने जाने वाले आकर्षक परिधानों का संग्रह किया गया है, जो ग्राहकों को काफी लुभा रही है। साथ ही प्रत्येक दस हजार या उससे अधिक की खरीदारी पर निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है।

संचालक अमित अग्रवाल बताते हैं कि इन दिनों साउथ की साड़ियों का जो क्रेज शुरू हुआ है, वो काफी आर्कषक है। उन्होंने बताया कि लोगों में खरीदारी का टेस्ट बदल गया है। अब लोग रेंज ही नहीं, बल्कि डिजाईन भी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा ब्रांडेड कपड़ों का भी डिमांड काफी बढ़ गया है।

उन्होंने बताया कि लोगों को खरीदारी के साथ-साथ उपहारों का भी लाभ मिल रहा है। साथ ही सागरमल में जेवर और कपड़े दोनों का रेंज उपलब्ध है। कपड़ों के ब्रांडों में लिवाइस, मॉन्टीकार्लाे, वैनहुसैन, मुफ्ती, ब्लैक बेरी, रेमंड, पार्क एवन्यू तथा किल्लर आदि ब्रांडों के अलावा

महिलाओं का साड़ी, कुर्ती, प्लाजो, लंहगा चुन्नी, बच्चों का आकर्षक डिजाईनर कपड़ों के साथ-साथ लड़के व लड़कियों के लिए कारगो जींस, बेलबटन तथा पैरलर जींस लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
