पूरे जिले में 60 संवेदनशील व 52 अति संवेदनशील स्थान चिन्हित, सोशल मीडिया व असमाजिक तत्वों सहित अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर
शहर में फ्लैग मार्च निकालकर दिया गया शांति सद्भाव का सन्देश व असमाजिक तत्वों को दी गई चेतावनी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। इसको लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनव धीमन ने संयुक्त आदेश जारी कर कई आवश्यक निर्देश दिये है। पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नवरात्रि शुरू होने के साथ ही बैठक कर कई महत्वपूर्ण आदेश दे दिया है।

उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों के दृष्टिकोण से नवादा जिला संवेदनशील रहा है। दुर्गा पूजा की अवधि 3 से 12 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिससे यह सन्देश दिया गया कि पर्व में विधि-व्यवस्था को प्रभावित करने व मेले में असमाजिक तत्वों द्वारा विघ्न पैदा करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

डीएम ने कहा वृद्ध व बच्चों के पॉकेट में नाम-पता व मोबाइल नंबर का रखें पर्ची
डीएम श्री वर्मा ने कहा कि मेले के अवसर पर काफी भीड़ लगने की संभावना है। मेला में प्रायः बच्चे और वृद्धजनों के भूल जाने की समस्या आती है। उन्होंने कहा कि सभी अविभावक अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पैकेट में पूरा पता और मोबाईल नम्बर लिखकर डालना न भूलें। इससे यदि कोई बच्चे व वृद्धजन रास्ता भटक जाते हैं तो

उन्हें जिला प्रशासन उनके मोबाईल नम्बर और पते के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठायेगा। मेला में अपने-अपने बच्चों का हाथ ना छोड़ें, भीड़ वाले स्थलों पर जिला प्रशासन के द्वारा सिविल ड्रेस में महिला एवं पुलिस बलों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है। छतों के उपर से भी निगरानी की जायेगी। अफवाह फैलाने वाले एवं अश्लील हरकत करने वाले व्यक्तियों पर सख्ती से कार्रवाई की जायगी।

पूरे जिले में 60 संवेदनशील व 52 अतिसंवेदनशील स्थान चिन्हित
एसपी अभिनव धीमन ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। शहर की ट्रैफिक पर भी ध्यान रहेगा। संवेदनशल स्थलों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से दुर्गा पूजा मेला में कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करने का अपील किया।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की मॉनेटरिंग की जायेगी। बाइकर्स पर पैनी नजर रहेगी, जिसके लिए स्पेशल ड्राईव चलायी जायेगी। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। डीएम ने बताया गया कि जिले के 60 संवेदनशील एवं 52 अतिसंवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। साथ ही प्रत्येक जुलूस का वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी।

जिले में 237 पूजा समितियों ने लिया लाइसेंस
सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष नवादा अनुमंडल अंतर्गत 144 पूजा समितियों को लाईसेंस दिया गया है एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा बताया गया कि रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 93 पूजा समितियों को लाईसेंस दिया गया है। इस तरह जिले में कुल 237 पूजा समितियों को लाईसेंस दिया गया है। सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है प्रत्येक पूजा पंडाल में दो प्रवेश द्वार एवं दो निकास द्वार रहेंगे, जिसमें पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी साथ ही प्रत्येक पूजा पंडाल पर चार सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें, पूजा समिति के आयोजकों एवं पदाधिकारियों का नम्बर का सूची पूजा पंडाल में चिपकाया जायेगा तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए बालू, पानी, आदि की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति के लिए पूर्व में सूचना देना होगा।

प्रखंड स्तर पर सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक
डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद एवं एसपी अभिनव धीमन के द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पकरीबरावां, वारिसलीगंज और मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की। उन्होंने कहा कि जहां पर रावण वध होता है वहां अंधेरा होने के पूर्व रावण वध सम्पन्न करा लिया जाय।

आतिशबाजी ना हो, घेराबंदी आवश्य कर लें। पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर रखें। बैठक में अपर समाहर्त्ता ने कहा कि शोभिया पर मूर्ति विसर्जन के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की जायेगी। साफ-सफाई और लाईटिंग की भी व्यवस्था होगी। एसपी श्री धीमन ने कहा कि मेला में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला तथा पुरूष पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह वाला मैसेज नहीं फैलायें अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

नवयुवक अति उत्साह में कोई गलत कार्य न करें। अभिभावक इसपर अवश्य ध्यान दें। भीड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेगा। पुराने रूट चार्ट का अनुपालन करना होगा। नवमी और दशमी को पर्याप्त भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में बाहर से भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष भीड़ वाले स्थलों पर संचालित होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गाना नहीं बजाना है और बिना लाईसेंस का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराना है।
