जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी अरूण कुशवाहा ने कहा डॉ लोहिया व कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का किया काम
जिलाध्यक्ष ने कहा आज बिहार के लोग सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों को आत्मसात कर बढ़ा रहे हैं आगे
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है। इसको लेकर नवादा जिला जदयू की नवगठित जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला जेदयू कार्यालय में रविवार को जिलाअध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंच संचालन पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ललन कुशवाहा ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी अरूण कुशवाहा ने कहा कि भारत रत्न डाॅ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बाद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ही वो शख्स हैं, जिन्होंने सदियों से उपेक्षित, पीड़ित, शोषित, तथा समाज के निचले पायदान पर खड़े विकास से वंचित व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक काम किया है।

जिलाध्यक्ष श्री विद्यार्थी ने नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि डॉ लोहिया तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम किया है। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, मधु लिमये तथा

सरदार बल्लभ भाई पटेल के बाद एक मात्र समाजवादी नेता नीतीश कुमार है जो आजादी के संग्राम में यहां के गरीबों तथा वंचितों के लिए जो सोचा था, उन सब तमाम योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया है। मुख्यमंत्री के द्वारा लागू किए गए योजनाओं को केंद्र सरकार के साथ ही अन्य राज्य सरकारों ने लागू करने का काम किया है।

दुनिया के देशों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्लाइमेट लीडर के रूप में माना है। पर्यावरण के सवाल पर दुनिया के देशों के नेताओं का ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने कहा कि बिहार का बंटवारा हुआ तो लोग कहते थे कि बिहार में लालू, आलू और बालू बचा है, परंतु नेता के कुशल नेतृत्व व क्षमता से बिहार में जो अतुलनीय विकास हुआ है, उससे देश दुनिया के लोग आश्चर्यचकित हैं।

उन्होंने कहा कि महिला, युवा, अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित, महादलित तथा सामान्य वर्गों के लिए समान रूप से सभी लोगों को हक और अधिकार देकर योजनाओं को लागू किया है। आज बिहार के लोग सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री श्री कुमार जिनको भी उम्मीदवार बनाकर भेजेंगे, पूरी जवाबदेही से चुनाव जीताकर भेजने का काम करेंगे। उन्होंने पार्टी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रखंड, पंचायत तथा बूथ स्तर तक सशक्त कमिटी बनाने का सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया।

मौके पर रजौली विधानसभा प्रभारी रामनारायण शर्मा, विधानसभा प्रभारी हिसुआ सिंधु पासवान, विधानसभा प्रभारी गोविंदपुर चंदन यादव, विधानसभा प्रभारी वारिसलीगंज प्रियरंजन पटेल, जयशंकर चंद्रवंशी, शशि कुमार शेष, प्रो प्रमिला प्रजापति, मनोहर पासवान, हरि कृपाल सिन्हा, अरुण कुमार राय तथा चंद्रमौली शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
