शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम ने आमजनों से किया अपील, राहत कार्य में जुटी प्रशासन, बच्चों को दूध और बड़ों को भोजन का किया व्यवस्था
एसपी ने कहा गिरफ्तार लोगों के पास से 3 देसी कट्टा, खोखा व 6 बाइक किया गया बरामद, प्राथमिकी में 28 नामजद लोगों में 15 लोगों को किया गया गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में अगजनी की घटना को लेकर डीएम-एसपी ने शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि 18 सितम्बर 2024 को लगभग 7 बजे शाम में सूचना प्राप्त हुई कि नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानान्तर्गत देदौर गांव के कृष्णा नगर नदी पर स्थित बस्ती के झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया।

डीएम के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पुलिस टीम, नवादा सदर बीडीओ व सीओ, नवादा सदर एसडीओ तथा नवादा सदर-2 एसडीपीओ द्वारा त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई की गई। अग्निशमन दस्ता दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल पर कोई व्यक्ति एवं मवेशी जख्मी नहीं पाया गया। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान द्वारा भी घटना स्थल का जायजा लिया गया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

भूमि विवाद को लेकर दिया गया था घटना को अंजाम, 15 गिरफ्तार
घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीण संजय मांझी के पुत्र व्यास मुनी ने प्रशासन को बताया कि उक्त स्थल से संबंधित जमीन पर वर्तमान में टाईटल सूट संख्या-22/1995 व्यवहार न्यायालय, नवादा में चल रहा है। व्यास मुनी से घटित घटना के संबंध में पृच्छा करने पर बताया गया कि नन्दू पासवान व पन्नु पासवान पिता- स्व सौखी पासवान, शिबू पासवान पिता- स्व जगदीश पासवान, श्रवण पासवान पिता- सुमेश्वर पासवान एवं

अन्य ग्राम- प्राण बिगहा, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा तथा यमुना चौहान, सोमर चौहान, नूनू प्रसाद, पिता-स्व खिरू चौहान तथा आशीष यादव पिता-देवन यादव सभी ग्राम-लोहानी बिगहा, मुफस्सिल थाना, नवादा एवं दशरथ चौहान, ब्रदी चौहान, रामशरण चौहान, मिथलेश चौहान एवं यदुनंदन चौहान सभी के पिता- स्व चौठी चौहान, साकिन, रघुनाथपुर, थाना-रहुई, जिला-नालन्दा एवं अन्य के द्वारा आगजनी एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।

प्राथमिकी दर्ज कर 28 लोगों को बनाया गया नामजद अभियुक्त
उक्त घटना के संदर्भ में मुफस्सिल थाना में 19 सितम्बर 2024 को धारा- 191(2)/ 191(3)/190(1)/ 109(1)/ 352/ 351(2) (3)/ 326(G)/ 303(2) /111(3)/61(2)(a) BNS- 2023, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3(1)(f)(g)(r)(s)(W)/3(2)(v-a)/3 (2)(v) SC/ST एक्ट के तहत कांड संख्या- 372/24 दर्ज किया गया। जिसमें 28 लोगों को नामजद एवं अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। साथ ही उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर SIT टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा विभिन्न स्थलों पर छापेमारी कर मुख्य अभियुक्त नन्दू पासवान सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के क्रम में दोषियों के पास से 3 देसी कट्टा, 3 मिस्ट फायर राउंड, 2 खोखा, 1 पिलेट एवं 6 बाइक बरामद किया गया है। अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी एवं विधि सम्मत् कार्रवाई की जा रही है। एसआईटी टीम एवं संलग्न पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही घटना स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति पालीबार की गयी है, साथ ही सघन गश्ती की जा रही है तथा वरीय स्तर से निगरानी भी रखी जा रही है।

राहत कार्य में जुटी प्रशासन, 21 झोपड़ी पूर्णतः व 13 झोपड़ी आंशिक रुप से जली
जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल राहत कार्य में जुट गई है, जिसमें भोजन आदि की व्यवस्था की गयी है। वहीं राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है एवं अन्य व्यवस्था की जा रही है। अद्यतन सर्वेक्षण के मुताबिक आगजनी में 21 झोपड़ी पूर्णतः जले हैं एवं 13 झोपड़ी अंशतः क्षतिग्रस्त हुए हैं। वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रित है। अग्रेतर विधिक कार्रवाई तत्परता पूर्वक संपन्न की जायेगी।

डीएम ने किया शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील
डीएम आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा आमजनों से अपील किया गया है कि कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन, नवादा ऐसे घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई को लेकर दृढ़ संकल्पित है। कृपया अफवाहों से बचें एवं घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलंब आप पुलिस से सूचना साझा कर सकते हैं।
