HomePoliticsशताब्दी वर्ष शुरू होने से पहले...

शताब्दी वर्ष शुरू होने से पहले आरएसएस परिचय वर्ग में क्या दी जा रही जानकारी, पढ़ें पूरी खबर

वक्ताओं ने कहा संघ समाज के सभी वर्गों के बीच बिना किसी भेदभाव व जात-पात के कर रहा कार्य, नगर के मिर्जापुर माहुरी वैश्य सेवा सदन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, संघ के विचारों लोगों को कराया गया अवगत

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में रविवार को माहुरी वैश्य सेवा सदन, मीरापुर (मिर्जापुर), नवादा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में संपर्क विभाग की ओर से संघ परिचय वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संघ के विचारों से लोगों को अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अधिवक्ता संघ के सचिव अरूण कुमार ने बताया कि आज समाज में समस्याओं के समाधान के लिए हिन्दुओं को एक होने की जरूरत है। मुख्य वक्ता के रूप में संघ के नालंदा के विभाग संघचालक

डाॅ अशोक कुमार ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष शुरू होनेवाला है। इस अवसर पर समाज के बीच संघ को जाने की जरूरत है। संघ समाज के सभी वर्गों के बीच बिना किसी भेदभाव, किसी जात-पात का भाव लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि संघ के शाखाओं में देशहित की बातें कब प्रवेश कर जाती हैं, पता भी नहीं चलता। गौरतलब हो कि शताब्दी वर्ष की तैयारी को लेकर संघ द्वारा जिले भर में परिचय वर्ग कार्यक्रम चलाकर लोगों के बीच संघ की विशेषता पर प्रकाश डाला जा रहा है।

कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन आदित्य विशाल जिला समरसता प्रमुख के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदीप कुमार बर्मन, उदय शंकर, नवीन कुमार, निश्चल जी, ध्रुव भगत तथा विनय अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता लगे रहे।



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page