समाहरणालय के समीप डॉ भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर धरना का किया गया शुरूआत, केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ खूब बरसे राजद कार्यकर्ता
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में प्रदेश राजद के अह्वान पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जिला राजद के तत्वाधान में रविवार को समाहरणाय स्थित डॉ भीम राव अम्बेदकर पार्क में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम की शुरूआत डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराने और बिहार में आरक्षण की सीमा को 65 प्रतिशत बढ़ाये जाने

के निर्णय को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया है। उन्होंने कहा कि कहा कि वर्ष 1990 में मंडल कमीशन की अनुशंसा लागू करने के समय से ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जातिगत जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं।

केंद्र की यूपीए सरकार के समय लालू व अन्य समाजवादी नेताओं की मांग पर जातिगत जनगणना हुई, लेकिन फाइनल रिपोर्ट आते-आते केंद्र में भाजपा की सरकार बन गयी, जिसने जातिगत जनगणना के आंकड़े को प्रकाशित नहीं किया और उसे फ्रीज कर दिया।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के पहल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की एवं राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार राजी नहीं हुई।

राजद के प्रदेश सचिव सह नवादा लोकसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव जब बिहार में उपमुख्यमंत्री थे तब पूरे बिहार में जातिगत गनणा किया गया। साथ ही 65 प्रतिशत आरक्षण के दायरे को संविधान के 9वीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर केंद्र सरकार पर दबाब बनाया जाय,

ताकि वंचित समाज के लोगों को उनकी संख्या के आधार पर सामाजिक एवं आर्थिक न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि बिहार के तर्ज पर पूरे देश में जाती जनगणना कराया जाय, जिससे भारत के वंचित समाज का वास्तविक स्थिति पटल पर आ सके, इससे वंचितों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित होंगे एवं आरक्षण पर लगातार हो रहे हमलों पर अंकुश लगेगा।

मौके पर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गौतम कपूर चंद्रवंशी, महिला जिलाध्यक्ष रेणू सिंह, ई. केबी प्रसाद यादव, उमेश शर्मा रामचंद्र यादव, राजकुमार यादव, प्रेमा चौधरी, नीलम पासवान, निक्की सिंह, पिंकी भारती, सीताराम चौधरी, राजद युवा जिलाध्यक्ष कौशल राय, युवा प्रधान महासचिव चंदन चौधरी,

नगर अध्यक्ष राजू यादव, सुधांशु यादव, कैलाश यादव, मुनेश्वर प्रसाद, गणेश रविदास, अशोक यादव, मुकेश यादव, शम्भू यादव, देवव्रत कुमार, मंटू यादव, जितेन्द्र कुमार दीपू, संजय यादव, अनिल यादव तथा अरमान हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

