लूट के कांड में संलिप्त व 25 हजार का इनामी अभियुक्त को नवादा पुलिस ने आठ माह में किया गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के पकरीबरावां क्षेत्र में क्राइम करने के बाद हरियाणा में छुपकर बैठा नवादा के कुख्यात इनामी अपराधी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। गिरफ्तार अपराधी को हरियाणा से नवादा लाया गया है।

बताया जाता है कि 23 दिसंबर 2023 को पकरीबरावां थाना अंतर्गत जुगली रोड के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति से 23 हजार रुपये नगद, मोटरसाइकिल तथा मोबाइल लूट लिया गया था। इस संदर्भ में घटना के अगले दिन पकरीबरावां थाना में पीड़ित द्वारा कांड संख्या- 623/23 दर्ज कराया गया था।

पकरीबरावां एसडीपीओ ने बताया कि मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा पकरीबरावां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान इस घटना में 7 अभियुक्त की संलिप्तता पायी गई,

जिसमें 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूर्व में ही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष एक मात्र शातिर व कुख्यात अभियुक्त विकास कुमार उर्फ नोखा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इतना ही नहीं उसपर नवादा पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि सटीक आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की मदद से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम द्वारा उक्त वांछित अभियुक्त को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर पकरीबरावां थाना परिसर लाया गया है। गौरतलब हो कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी नवादा एवं जमुई जिले के विभिन्न थानों में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है। पूछताछ के उपरांत उक्त अपराधी को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
क्या है आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के उपर कौआकोल थाना में कांड संख्या- 727/23 दर्ज है। इसके अलावा जमुई जिले के चकाय थाना में कांड संख्या- 55/24, चंद्रदीप थाना में कांड संख्या- 98/24 तथा सिकंदरा थाना में कांड संख्या- 158/23 दर्ज है।