ब्राह्मण महासभा व अध्यात्म परिषद ने संयुक्त रुप से बैठक कर जारी किया शुभ मुहूर्त, गोवर्धन मंदिर में तैयारी अंतिम चरण पर, एक शाम श्रीकृष्ण के नाम होगा भजन संध्या
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

देश भर में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बहुत ही शुभ संयोग बना है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण का जन्म जिस रोहिणी नक्षत्र में हुआ था वही संयोग इसबार भी बना है। वहीं नगर के प्रसिद्ध गोवर्धन मंदिर में भव्य कार्यक्रम और विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मुहूर्त को लेकर ब्राह्मण महासभा के प्रवक्ता पंडित विद्याधर शास्त्री ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही रोहिणी नक्षत्र पड़ने से शुभ संयोग बना है। उन्होंने बताया कि एक दैनिक अखबार में गलत जानकारी प्रकाशित होने के कारण लोगों में उहापोह की स्थिति श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तिथि को लेकर बन गई है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में हुआ था तब रोहिणी नक्षत्र भी थी और 26 तारीख दिन सोमवार को रोहिणी नक्षत्र और तिथि अष्टमी दोनों है। इस लिहाज से स्मार्तजन (गृहस्थ) श्रीकृष्णजन्माष्टमी 26 सितंबर को मनाएंगे।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा और अध्यात्म भारती परिषद के संयुक्त तत्वाधान में इसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि महासभा के अध्यक्ष पंडित श्यामसुंदर पांडेय और परिषद के अध्यक्ष पंडित मोहन पांडेय की अध्यक्षता में अयोजित बैठक में उपस्थित विद्वानों की सहमति व पंचांगों के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि 26 अगस्त को प्रातः 8.21 से अष्टमी प्रवेश कर रहा है।

वहीं रात्रि 9.10 बजे से रोहिणी नक्षत्र प्रवेश कर रहा है, जिसमें मध्य रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जायगा, जो शुभ संयोग है। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त 2024 को नहाय-खाय तथा 26 अगस्त 2024 को रात्रि 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जायगा।

यह संयोग मिलने के कारण गृहस्थ एवं वैष्णव सम्प्रदाय दोनों के लिए शुभ है और दोनों इस पर्व को मना सकते हैं। मौके पर महासभा के सचिव पांडेय अभिमन्यु कुमार, परिषद के महासचिव पंडित रामाकांत पांडेय, प्रवक्ता विद्याधर पांडेय, पंडित ब्यास पांडेय, परमानंद पांडेय, पंडित राजेन्द्र पांडेय, पंडित श्यामसुंदर पांडेय, लक्ष्मण पांडेय तथा गोपाल पांडेय सहित अन्य पंडित मौजूद थे।

गोवर्धन मंदिर में होगा भव्य आयोजन के साथ विशेष पूजा-अर्चना
बता दें कि दक्षिण शैली पर निर्मित नवादा का गोवर्धन मंदिर बिहार ही नहीं दूसरे प्रदेशों में भी काफी ख्याति है। पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद द्वारा निर्मित इस मंदिर को देखने व पूजा करने लोग दूर-दूर से आते हैं।

गोवर्धन मंदिर समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री राजवल्लभ प्रसाद के हवाले से समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि पूजा अर्चना के अलावा एक शाम श्रीकृष्ण के नाम भजन संध्या का आयोजन भी होगा। भजन संध्या शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस दौरान झांकियों का प्रदर्शन और बधाई उत्सव भी होगा।

मंदिर समिति द्वारा तैयारी को लेकर अंतिम रुप दिया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर सचिव श्री यादव ने बताया कि शाम 5 बजे से वेदी निर्माण, पंचांग पूजा, सर्वतोभद्र पूजा, नवग्रह पूजा, श्रीकृष्णाभिषेक रात्रि 12 बजे तक तथा संध्या 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या, आकर्षक झांकियों का दर्शन व बधाई उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

