Homeपोस्ट ऑफिस न्यूज़नवादा पहुंचे मुख्य डाक महाध्यक्ष ने क्यों कहा डाक घर से जुड़ें...

नवादा पहुंचे मुख्य डाक महाध्यक्ष ने क्यों कहा डाक घर से जुड़ें और निर्यातक बनकर कमायें लाखों रूपये, पढ़ें पूरी खबर 

डाक विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने को लेकर किया गया डाक चौपाल का आयोजन, डाक विभाग से जुड़कर करोड़ों रूपये कमाने का बताया गया टिप्स 
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में सरकार चली आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें नवादा पहुंचे मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि डाकघर के अभिकर्ता बनकर तो काफी लोग लाखों कमा ही रहे हैं, अब लोग डाकघर से जुड़कर निर्यातक भी बन रहे हैं और काफी लोग अपने गांव में, अपने शहर में बने सामनों का निर्यात विदेशों में भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डाक निर्यात केंद्र लोकल फोर वोकल के सपनों को साकार कर रहा है,

साथ ही साथ घरेलू महिलाएं भी अपने घर पर बने सामान जैसे- पापड़, अचार, दनौरी, हस्तकरघा से बुने हुए कपड़े, दवाई, सिलाव का खाजा तथा मखाना सहित लगभग हजारों प्रकार के उत्पाद को डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से डाकघर से लोग विदेशों में निर्यात कर रहे हैं। मुख्य डाक महाध्यक्ष ने नवादा के लोगों को भी डाकघर से जुड़कर निर्यातक बनने की अपील करते हुए कहा कि यह बेहतरीन मौक़ा है कि डाकघर आम लोगों को भी व्यवसाय करने के लिए अपने उत्पाद को विदेशों तक निर्यात करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि डाकघर के अभिकर्ता बनकर तो काफी लोग लाखों कमा ही रहे हैं, अब लोग डाकघर से जुड़कर निर्यातक भी बन रहे हैं। काफी लोग अपने गांव व अपने शहर में बने सामनों का निर्यात विदेशों में भी कर रहे हैं। डाक महाध्यक्ष ने अपने संबोधन में डाकघर की सभी योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि डाकघर लोगों को अब हर प्रकार की सेवा प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि डाकघर अब मॉल की तरह काम कर रहा है, अर्थात एक ही छत के निचे विभिन्न प्रकार का लाभ लोगों को दिया जा रहा है, जैसे- आधार कार्ड बनाने की बात हो, पत्र-पार्सल की बुकिंग की बात हो, पासपोर्ट बनाने की बात हो, बचत खाते, आवर्ति खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, खोलने की बात हो या डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा की बात हो, सभी योजनाओं का लाभ डाकघर से मुहैया कराया जा रहा है।

डाक चौपाल का उद्घाटन पीएमजी अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी तथा नवादा डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डाक चौपाल के दौरान छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहीं और पूरी जिज्ञासा से डाकघर की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। वहीं जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर सबका मन मोह लिया।

डाक चौपाल के दौरान मंच पर उपस्थित मुख्य अथिति अध्यक्ष नगर परिषद नवादा पिंकी कुमारी ने भी डाकघर की योजनाओं को आम जनता के लिए लाभकारी बताया और अपने संबोधन में डाक चौपाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए लोगों से डाकघर से जुड़ने का आह्वान किया।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने भी अपने संबोधन में डाक चौपाल की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का चौपाल अन्य जगहों पर भी आयोजित करने की जरूरत है। डाक अधीक्षक नवादा कुंदन कुमार ने भी नवादा डाक मंडल द्वारा आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि नवादा डाक मंडल के सभी कर्मचारी काफी मेहनत कर डाकघर की योजानाओं को घर-घर पहुंचाने में काफी मेहनत कर रहे हैं। चाहे 5 वर्ष से निचे के बच्चों का आधार कार्ड बनाए जाने की बात हो या सुकन्या खाता खोलने की बात हो, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा की बात हो या आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा कार्ड तथा श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन की बात हो सभी क्षेत्र में नवादा अच्छा कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर डाकघर के कई कर्मचारियों के साथ कई एजेंट को भी सम्मानित किया गया। मौके पर विम्स पावापुरी के सहायक प्रध्यापक धीरज कुमार, डीओ जितेन्द्र कुमार तथा नवादा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संजय साव सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page