गोविंदपुर चेकपोस्ट से गिरफ्तार मुजफ्फरपुर निवासी धंधेबाज सदर अस्पताल से उत्पाद पुलिस को चकमा देकर भागने में रहा सफल, नगर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में शराब माफिया पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए चुनौती बन गया है। गुरूवार को भारी मात्रा में विदेषी शराब के साथ गिरफ्तार मुजफ्फरपुर के धंधेबाज ने उत्पाद पुलिस की हथकड़ी के साथ फरार हो गया।

जिसके बाद से उत्पाद पुलिस की नींद उड़ गई है। गिरफ्तार शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के यादव नगर वार्ड- 2 का निवासी स्व उस्मान का 24 वर्षीय पुत्र मो जीशान को उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार की सुबह करीब 10 बजे गोविंदपुर चेकपोस्ट पर

एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथ रहे एक अन्य साथी वहीं से फरार हो गया। हालांकि गिरफ्तार धंधेबाज मो जीशान के साथ रहे उसके साथी की पहचान कर ली गई है,

वह मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना स्थित खबरा भगवानपुर निवासी राजा बताया जा रहा है। इधर, गिरफ्तार शराब तस्कर मो जीषान को जब उत्पाद पुलिस मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची तब उसने ड्यूटी पर तैनात गार्ड को चकमा देखकर हथकड़ी सहित भागने में सफल हो गया।

जिसके लिए अलग से नगर थाना में संबंधित गृह रक्षक श्रीराम बालक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बताया जाता है कि कार की डिक्की एवं बीच वाले सीट पर रॉयल स्टैग व्हिस्की का 385 एमएल का 588 बोतल, मात्रा 240.5 लीटर और

मैकडोवेल नंबर वन व्हिस्की का 240 बोतल सभी बोतल 375 एमएल का है जिसका मात्रा 90 लीटर है। बरामद शराब की कुल मात्रा 310.500 लीटर एवं कुल बोतल की संख्या 828 बोतल बरामद किया गया।

तस्कर शराब को गिरिडीह जिले से लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। बता दें कि सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध दिनेश कुमार के नेतृत्व में गोविंदपुर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान उक्त फरार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया था।

फिलवक्त पुलिस फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है। गौरतलब हो कि सावन का महीना समाप्त होने के बाद शराब का डिमांड पियक्कड़ों में बढ़ गया है। ऐसे में शराब माफिया अवैध कमाई और शराब आपूर्ति को लेकर सक्रिय हो गया है।

वहीं शराब माफिया पुलिस पर इन दिनों काफी हावी हो चूका है, यही वजह है कि कई बार शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो चूका है। फिलवक्त फरार शराब माफिया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।

