HomeBreaking Newsदहेज की बलिबेदी पर कहां चढ़ी चार माह की गर्भवती बहू, पुरुष...

दहेज की बलिबेदी पर कहां चढ़ी चार माह की गर्भवती बहू, पुरुष प्रधान समाज में आज भी बेटियां क्यों है अभिशाप, पढ़ें पूरी खबर 

नवादा के हिसुआ की बेटी का पांच माह पूर्व में हुई थी गया में शादी, लग्जरी कार की मांग को लेकर ससुराल वालों ने कर दिया हत्या
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

एक तरफ सरकार बेटियों को बेटों के बराबरी का दर्जा देने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ दहेज के लिए बेटियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। महिला सशक्तिकरण को लेकर बिहार सरकार ने बेटियों को हर क्षेत्र में बढ़ावा देने में जुटी है।

इतना ही नहीं नई कानून के तहत बेटियों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन इन सब के बाद भी बेटियां पुरूष प्रधान समाज में आज भी अभिशाप बनी हुई है। ऐसा ही एक सनसनी मामला नवादा में सामने आया है, जिसमें नवादा की बेटी का गया में उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दिया।

यह घटना रोंगटे खड़ा कर देने वाली है, जिसमें पांच माह पूर्व हुई शादी के बाद चार माह की गर्भवती बहू को जिंदा फांसी से लटका कर सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया। मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि दहेज में लग्जरी कार नहीं मिलने के बाद ससुराल वालों ने गर्भवती बहू की गला घोंटकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एक कमरे में पंखे से दुपट्टा से लटकती मृतक विवाहिता का शव बरामद किया। बता दें कि यह घटना मृतका के ससुराल गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मुहल्ला में घटित हुई है। नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के डीह मुहल्ला निवासी मृतका की मां

प्रियंका वर्मा और पिता प्रभुचरण कुमार ने पति, ससुर और सास सहित चार लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है। मृतका की मां के अनुसार मृतका के पति मोहित कुमार, ससुर मनोज कुमार तथा सास सुनीता देवी पर हत्या करने का आरोप लगायी है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के बाद दहेज में लग्जरी कार की मांग करने लगे। उसकी बेटी चार माह की गर्भवती थी और कार की डिमांड पूरा नहीं होने पर फांसी से लटकाकर उसकी हत्या कर दी गयी।

मृतका की मां ने बताया कि 18 फरवरी 2024 को बेटी कृति कुमारी की शादी मोहित कुमार के साथ गया में हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से किया गया था। उन्होंने बताया कि शादी में बेटी के ससुराल वालों को 15 लाख रुपये नगद और 100 ग्राम सोने के आभूषण सहित अन्य सामान दहेज में दिया था,

लेकिन दहेज के दरिंदे ससुराल वाले शादी के एक माह बाद से ही कार की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। इस घटना के बाद ससुराल के सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। मृतका की मां के बयान पर पुलिस ने पति तथा सास-ससुर सहित 4 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां से मायके वालों को मृतका का शव सौंप दिया गया। इधर, मृतका के मायके वालों में इस घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। 



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page