HomeBreaking Newsनवादा में दो बहनों के रहस्मयी...

नवादा में दो बहनों के रहस्मयी ढंग से गायब होने का 8 दिनों बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने लगाया एसपी से गुहार, पढ़ें पूरी खबर 

नवादा के पकरीबरावां से गायब दोनों बेटियों की सकुशल बरामदगी के लिए परिजन खा रहे दर-दर की ठोकरें, ममेरी-फुफेरी दोनों बहनों में एक बहन पटना की है रहने वाली

ठठेरा जाति की दोनों बहनें 30 जुलाई को घर से बाजार निकलने के बाद से नहीं है कोई अता-पता, परिजनों में मचा है कोहराम

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र स्थित हनुमान नगर मुहल्ले से बाजार गई दो बहनें रहस्मयी ढंग से लापता हो गई है। दोनों बहनें ठठेरा जाति की है जो आपस में ममेरी-फुफेरी बहन है। दोनों बहनें 30 जुलाई से गायब है, जिसको लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है।

वहीं इस घटना को लेकर परिजन एसपी के जनता दरबार में भी दोनों बहनों की सकुशल बरामदगी को लेकर आवेदन दे चुके हैं। स्थानीय निवासी शिक्षक स्व रामेश्वर प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार व उनकी पत्नी गणिता देवी ने बताया कि मेरे साला नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के पेशोर गांव का रहने वाले हैं

और वर्तमान में वह पटना में रह रहे हैं, उनकी पुत्री पिछले तीन माह से पकरीबरावां में मेरे साथ रह रही थी। उन्होंने बताया कि नबालिग मेरी पुत्री इंटर की छात्रा है, दोनों बहनें किसी काम से पकरीबरावां बाजार निकली थी, उसके बाद से दोनों का कहीं कोई अता-पता नहीं चल रहा है।

इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पिछले आठ दिनों से लापता दोनों बहनों को लेकर परिवार में दहशत बनी है कि कहीं किसी अनहोनी का शिकार न हो जाय। हालांकि, पीड़ित परिजनों ने बताया कि एसपी से मिलने के बाद सकुशल बरामदगी का आश्वासन मिला है।

वहीं थाना ने मीडिया को बताया कि पुलिस दोनों बहनों की सकुशल बरामदगी को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है, जल्द ही दोनों बहनों को पुलिस सुरक्षित बरामद करने में सफल होगी। गौरतलब हो कि नबालिग बहन के साथ गायब दोनों बहनों की तलाश में परिजन भी अपनी तरफ एड़ी-चोटी एक करने में जुटे हैं।

इधर, परिजनों में भय बना है कि कहीं किसी रैकेट के चुंगल में दोनों बहनें तो नहीं फंस गई है। फिलवक्त, परिजनों की उम्मीदें पुलिस पर टिकी है और दोनों बेटियों की सकुशल बरामदगी के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page