ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के युवा कमेटी में नवादा शाखा के अध्यक्ष बने आयुष व सचिव बने सरोज, संगठन के केन्द्रीय कमेटी ने लिया हिस्सा, कार्यकर्ताओं व अधिकारियों में दिखा उत्साह
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

किउल-गया रेलखंड स्थित तिलैया जंक्शन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के युवा कमेटी का गठन शुक्रवार को केंद्रीय कमेटी के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ किया गया।

संगठन का विस्तार करने व युवाओं को नई जवाबदेही देने के उद्देश्य से युवा कमेटी का गठन किया गया। इस सम्मेलन के माध्यम से युवा कमेटी का गठन पूर्व मध्य रेलवे के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, दानापुर के मंडल मंत्री एसएसडी मिश्रा, मुगलसराय के मंडल मंत्री मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष मनोज पांडेय व विरेन्द्र यादव,

हरनौत कारखाना के शाखा मंत्री पूर्णेन्दू मिश्रा, युवा जोनल सेक्रेट्री संतोष कुमार सिंह तथा जोनल अध्यक्ष राजीव रंजन के माध्यम से सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें उप स्टेशन प्रबंधक आयुष कुमार को अध्यक्ष तथा सरोज कुमार को मनोनित किया गया।

इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मध्य रेल के महामंत्री एनएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि ईसीआरकेयू ही एक ऐसा संगठन है जो पूरी तरह से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि यह संगठन हमेशा से रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कटिबद्ध रहा है।

उन्होंने पुराना पेंशन योजना को लागू करने तथा नवादा के तिलैया जंक्शन पर गार्ड व ड्रावरों के रहने व उनकी सुविधाओं को लेकर आवाज उठाने का अश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वर्षों से छोटे स्टेशन पर तैनात गार्ड व ड्राइवरों को बड़े स्टेशनों पर स्थानांतरण नहीं किया गया है, इसके लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की बात कही।

उन्होंने आह्वान किया कि संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने में अपनी भूमिका को निभाएं। गौरतलब हो कि आने वाले दिनों में रेलवे यूनियन का चुनाव होना है, इसको लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता किउल-गया रेलखंड शाखा के सचिव एके सुमन तथा अध्यक्ष चन्द्रिका यादव ने संयुक्त रूप से किया।

इस कार्यक्रम को लेकर संगठन के लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में संगठन से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर चीफ कंट्रोलर जयकांत कुमार, बीएन मिश्रा, सत्येन्द्र प्रसाद, वाणिज्य निरीक्षक अंजन शिवान तथा यातायात निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।


