HomeBreaking Newsबिग ब्रेकिंग- बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नवादा...

बिग ब्रेकिंग- बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नवादा के पांच अपराधी, नालंदा पुलिस ने कैसे दबोचा, पढ़ें पूरी खबर

देशी कट्टा और कारतूस के साथ लक्जरी कार को पुलिस ने किया जब्त, गिरफ्तार सभी अपराधियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नालंदा पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार को नवादा जिले के पांच अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पावापुरी ओपी पुलिस की गश्ती पार्टी रात्रि में क्षेत्र  भ्रमणशील के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणाधीन फोर लेन एनएच 20 पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया।

तभी एनएच 20 पर स्थित राजवंशी पेट्रोल पम्प के पास सड़क पर एक एक्स यू भी कार में सवार पांच व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देख जांच एवं तलाशी की गई। जिसके बाद पुलिस ने वाहन पर सवार व्यक्तियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं छह मोबाईल बरामद किया।

जिसे गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के द्वारा बरामद अवैध हथियार एवं अन्य सामानों को विधिवत जब्त थाना लाया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ गिरियक थाना अंतर्गत पावापुरी ओपी में

धारा- 310(5)/61/3 (5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत थाना कांड संख्या- 214/24 दर्ज किया गया। यह जानकारी नालंदा पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को दी गई। बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी है।

जिसमें दिनेश यादव का तीन पुत्रों में 22 वर्षीय राजेश कुमार, 20 वर्षीय राकेश कुमार व 18 वर्षीय मुकेश कुमार के अलावा शंकर यादव का 20 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार तथा स्व कमलेश यादव का 23 वर्षीय पुत्र विपल कुमार शामिल है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के वाहन से पुलिस ने एक लोहे एवं लकड़ी का बना देशी कट्टा, 315 बोर का दो जिंदा कारतूस, छह एन्ड्रायड मोबाईल तथा एक एक्स यू वी लक्जरी वाहन जिसका नंबर जेएच 02एई 1208 है जिसे जब्त किया गया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का संबंधित थाना से सर्पक कर आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस पूरे कार्रवाई में एसआई कारू दास, हवलदार रूपलाल मुर्मू तथा सिपाही विपिन कुमार ने अहम भूमिका निभाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page