नवपदस्थापित अजय कुमार सिंह ने कहा सरकार के गाइडलाइन का होगा अक्षरसः पालन, दस्तावेजों को नहीं रखा जायगा पेंडिंग
निलेश कुमार का समारोह पूर्वक किया गया विदाई, तो नये पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का हुआ भव्य स्वागत
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला निबंधन पदाधिकारी निलेश कुमार को समारोह पूर्वक कार्यालय कक्ष में विदाई दे दिया गया, वहीं नवपदस्थापित जिला निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया।

नवादा जिला निबंधन पदाधिकारी निलेश कुमार का नवादा से मगध प्रमंडल गया के सहायक निबंधन महानिरीक्षक बनाया गया है, जबकि अजय कुमार सिंह सुपौल जिला से स्थानांतरित होकर नवादा में पदभार ग्रहण किये हैं। निलेश कुमार के विदाई समारोह में दर्जनों की संख्या में शुभचिंतक मौजूद थे।

यह पहला मौका देखने को मिला जिसमें किसी पदाधिकारी के विदाई पर लोगों की आंखे छलक गई। इस दौरान उनको लोगों ने भरपुर उपहार और पुष्प गुच्छा देकर विदा किये। कार्यालय कक्ष में विधिवत पदभार ग्रहण कार्यक्रम के बाद नवपदस्थापित जिला अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार ने विभाग से जुड़े लोगों का परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान विदा हुए निलेश कुमार ने कहा कि नवादा हमारे जेहन में बस गया है, यहां के लोगों का जिस तरह से प्यार और सहयोग मिला है वह कभी भूला नहीं सकता हूं। वहीं नवपदस्थापित जिला अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि दस्तावेजों को पेंडिंग नहीं रहने दिया जाय,

इसके साथ ही जनता की हर सुविधाओं का ख्याल रखते हुए सरकार के गाइडलाईन का भी पालन अक्षरसः किया जायगा। गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने पूरे राज्य में निबंधन विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया है। जिसमें नवादा से अभिलेखापाल अभय रंजन को सिवान स्थानांतरण किया गया है।

कार्यालय अधीक्षक रामप्रवेश पासवान को नवादा से जहानाबाद, महेन्द्र रविदास को मुजफ्फरपुर से नवादा कार्यालय अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया। इसके अलावा प्रधान लिपिक राजेश कुमार रजक को नवादा से रोहतास व नवीन रंजन को जहानाबाद से नवादा प्रधान लिपिक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

वहीं अवर निबंधक नरेश कुमार विश्वकर्मा को रजौली अनुमंडल से सोनपुर तथा अवर निबंधक हीरा लाल पाल को पैरू से रजौली अनुमंडल स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा निम्न वर्गीय कर्मियों का भी जिले से स्थानांतरण व पदस्थापन किया गया है।

मौके पर कार्यालय अधीक्षक रामप्रवेश पासवान, अभिलेखापाल अभय रंजन झा, लिपिक विभूति नरायण सिंह, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर रंजना कुमारी, दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष फखरू़द्धीन अली अहमद उर्फ चामो मियां,

विजय कुमार, मो इमरान, धीरज कुमार, विनय कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर देवाशीष कमार, रौशन कुमार, सतीश कमार, सत्यप्रकाश कुमार तथा मुंशी संतोष कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
