नवादा रेलवे कैम्पस में केंद्रीय अधिकारियों के नेतृत्व में 8 पदों पर नवादा शाखा पदाधिकारियों का हुआ चयन
अध्यक्ष बने अजय कुमार व सचिव बने राकेश रंजन तथा कार्यालय अध्यक्ष बने नीरज कुमार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा स्टेशन परिसर में शनिवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस के नवादा शाखा का गठन पूरे उत्साह के साथ हुआ। हाजीपुर जोन में नवादा पहला शाखा है जहां से संगठन का विस्तार किया गया है।

नवादा शाखा के गठन में केन्द्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह, केन्द्रीय पदाधिकारी, सुनील कुमार सिंह तथा चन्देश्वर राय के नेतृत्व में शाखा पदाधिकारियों का गठन हुआ। इसके अलावा दानापुर शाखा के सुनील कुमार, अमित कुमार सिंह, पटना शाखा के जंगबहादुर यादव,

एनके लाल, रंजीत जी, मन्तोष जी, अर्जुन कुमार एवं दीनानाथ जी, किउल शाखा के दिनेश जी, कन्हैया जी तथा बख्तियारपुर से मो एजाज अहमद एवं अन्य लोगों ने शिरकत किया। नवादा शाखा में 8 पदों के लिए पदाधिकारियों एवं शाखा पार्षदों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।

चुने गए पदाधिकारियों व पार्षदों की सूची
नवादा शाखा में चुने गए पदाधिकारियों व पार्षदों में शाखा सचिव राकेश रंजन, संयुक्त शाखा सचिव शिव शंकर कुमार, अध्यक्ष अजय कुमार, कार्यालय अध्यक्ष नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष आईडी चौधरी, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार, भागवत रविदास, उदय कुमार, नवीन कुमार,

दिनेश राम, सहायक सचिव, पिन्टु कुमार मेट, अविनाश कुमार, मुकेश रंजन, प्रेम सागर, रौशन कुमार गार्ड तथा सुबोध कुमार, संगठन सचिव कुमार सागर, तारकेश्वर प्रसाद, दीपक कुमार, गोपाल चन्द्रा, श्याम प्रकाश गार्ड तिलैया, संतोष कुमार गेटमैन तथा के अरोड़ा का चयन किया गया।

वहीं कर्मचारी शाखा पार्षद में प्रेमजीत कुमार, रौशन कुमार, भूषण कुमार, सत्यनारायण कुमार, रंजीत कुमार, सुन्दर प्रसाद, नीरज कुमार स्टेशन मास्टर, उदित कुमार, राकेश कुमार, सियाशरण प्रसाद, हरेन्द्र कुमार तथा विपीन कुमार का चयन किया गया। उक्त सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को केंद्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया।



