बख्तियारपुर-बिहार शरीफ सड़क मार्ग स्थित निर्माणाधीन फोरलेन पर हुई भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़ी हाइवा में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, आधा दर्जन हुए जख्मी
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हमीदपुर बारा गांव से बाढ़ जा रहे थे पूरा परिवार, गांव में मचा कोहराम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में दिल दहला देने वाली भीषण सड़क हादसा ने सनसनी फैला दिया।

दरअसल, बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बख्तियारपुर-बिहार शरीफ सड़क मार्ग स्थित निर्माणाधीन फोरलेन के समीप हुई भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार 12 लोगों में से 6 लोगों की मौत हो गयी। इसमें एक महिला ने बख्तियारपुर सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया।

वहीं अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो और बोलेरो दो वाहन पर सवार होकर करीब 12 लोग नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हमीदपुर बारा गांव से पूरा परिवार बाढ़ के उमानाथ मंदिर मुंडन के लिए जा रहे थे,

तभी बख्तियारपुर में मानसरोवर पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने हाइवा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और बाकी अन्य लोगों को सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गयी।

फिलहाल पुलिस जख्मी को इलाज के लिए पटना भेज दिया है। वहीं अनियंत्रित स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कुल 6 लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी अनुसार पटना में इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी है। इस घटना में अब तक 4 महिला, 2 पुरुष की मौत हो गयी है। वहीं सड़क दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गया।

यह घटना सोमवार की देर रात्रि की है। घटना की सूचना पर बख्तियारपुर एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और घायलों को इलाज के लिए भेजने में जुटे रहे। मृतकों में रीतू कुमारी 5 साल, कमला देवी 55 साल, पार्वती देवी 65 साल तथा तीरथ कुमार 22 साल सहित छह लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि नवादा जिले के नरहट के हमीरपुर बारा गांव निवासी मुकेश कुमार के पुत्र हीरालाल का बाढ़ के उमानाथ मंदिर में मुंडन संस्कार के लिए सभी लोग दो निजी वाहन से जा रहे थे। इसी बीच आगे चल रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बाद में पीछे से आ रही बोलेरो पर सवार परिवार वालों ने सभी को इलाज के लिए पुलिस के सहयोग से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, गांव में इस घटना को लेकर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुर्घटना में मारने वालों का पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके गांव भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

