श्रावणी मेला को लेकर 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का मिला सौगात, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं गया से मधुपुर के लिए, जयनगर से आसनसोल के लिए तथा रक्सौल एवं सरायगढ़ से देवघर के लिए एक-एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा सौगात मिला है। उक्त जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन-
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों में गाड़ी संख्या- 03266/03265 पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल जो मोकामा-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते मधुपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या- 03266 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 4.10 बजे जसीडीह रूकते हुए 4.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी। यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या- 03265 बनकर मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से सुबह 5 बजे खुलकर 5.45 बजे जसीडीह रूकते हुए दोपहर 12 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

गया जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन-
गाड़ी संख्या- 03653/03654 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल जो नवादा-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते गाड़ी संख्या- 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन गया से शाम 17 बजे खुलकर उसी दिन रात्रि 23.05 बजे जसीडीह रूकते हुए 23.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से रात्रि 1.00 बजे खुलकर 1.30 बजे जसीडीह रूकते हुए उसी दिन सुबह 10.25 बजे गया पहुंचेगी।

जयनगर जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन-
गाड़ी संख्या- 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-किउल-झाझा-जसीडीह गाड़ी संख्या- 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर

अगले दिन 9.10 बजे जसीडीह रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या- 05598 बनकर आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन 4.20 बजे जयनगर पहुंचेगी।

रक्सौल जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन-
गाड़ी संख्या- 05551/05552 रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-जमालपुर-सुलतानगंज-भागलपुर गाड़ी संख्या- 05551 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को रक्सौल से 5.15 बजे

खुलकर उसी दिन 13.38 बजे सुलतानगंज रूकते हुए 16.45 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 05552 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2024 से 20.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को देवघर से 17.45 बजे खुलकर 21.30 बजे सुलतानगंज रूकते हुए अगले दिन 6.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

सरायगढ़ जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन-
गाड़ी संख्या- 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल सुपौल-सहरसा-मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर गाड़ी संख्या- 05573 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 3.05 बजे

खुलकर उसी दिन 7.50 बजे सुलतानगंज रूकते हुए 11.30 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 05574 देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन देवघर से 11.45 बजे खुलकर 15.23 बजे सुलतानगंज रूकते हुए उसी दिन 22.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
