घटना की सूचना बाद पहुंची पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुझा गांव में घटी घटना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में एक युवक की हत्या ने सनसनी फैला दिया। दरअसल, एक युवक अपना बकाया रूपये मांगने गया तो दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि काफी समय से गांव के रवि कुमार के यहां मृतक बजरंगी चौहान मजदूरी कर रहा था, जिसका 25 हजार रूपये बकाया हो गया था और मांगने पर नहीं दे रहा था। शनिवार की रात्रि मृतक बजरंगी जब बकाया रूपये मांगने गया

तब बकायेदार रवि कुमार अपने गुर्गों के साथ लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के भतीजा ने बताया कि उनके चाचा गांव के ही रवि कुमार के यहां मजदूरी का रुपया बाकी था,

जिसे वह मांगने गया था। रुपए मांगने पर आगबबूला हो गया। बकाया रुपया नहीं दिया, उल्टा गाली-गलौज करने लगा, जिसका विरोध करने पर उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से जमकर पीटाई किया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

इस सम्बंध में नवादा सदर एसडीपीओ-1 अनोज कुमार ने बताया कि घटना जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुझा गांव में हुई है। मजदूरी का बकाया रुपया मांगने पर युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।

जिसमें मृतक की पहचान कुझा गांव निवासी गंगा चौहान का पुत्र बजरंगी चौहान के रूप में किया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक अपना 25 हजार रूपये जो रवि कुमार के यहां बकाया था, जिसे मांगने गया, तब उसकी पिटाई कर दी, जिसकी मौत अस्पताल पहुंचते ही हो गया।

उन्होंने कहा कि इसमें प्राथमिकी दर्ज करते ही त्वरित कार्रवाई की गई, जिसमें एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी गठित कर छापेमारी की जा रही है। इधर, घटना के बाद आस-पास के लोगों में मातमी माहौल कायम है, वहीं परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है।


