कार्यक्रम में सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा, डीएम ने दिया सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया शत प्रतिशत अभियान पूरा करने का निर्देश
जिले में 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलेगा जिला स्तरीय सम्पूर्णता अभियान
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार


नवादा में आकांक्षी जिला के तहत जिला स्तरीय सम्पूर्णता अभियान का आयोजन डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को किया गया। इसकी शुरुआत निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सांसद विवेक ठाकुर को डीएम ने पौधा देकर स्वागत किया गया।

नीति आयोग द्वारा नवादा जिले के काशीचक एवं पकरीबरावां प्रखंड का चयन आकांक्षी प्रखंड के रूप में किया गया है। चयनित आकांक्षी प्रखंडों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक क्षेत्र में सुधार के लिए निर्धारित किये गए छह इंडिकेटर में प्रगति लाने के लिए विशेष गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिले में 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलेगा अभियान
डीएम ने कहा कि अगले तीन महीने में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लेना है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखंड अन्तर्गत 4 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक सम्पूर्ण अभियान चलेगा। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्लान और

रणनीति के अनुरूप 30 सितम्बर 2024 तक हर हाल में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला को कुल 13100 लक्ष्य दिया गया है, जिसमें 2250 मृदा नमूना का जांच कर सभी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी कर दिया गया है। वहीं सांसद एवं डीएम ने पांच मृदा कार्ड का वितरण किसानों के बीच किया।

डीएम ने दिया कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
डीएम श्री वर्मा ने जिला स्तर पर मासिक बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत 6 सूचकांक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण बढ़ाना, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच को बढ़ाकर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना, गर्भवतियों की स्वास्थ्य एवं पोषाहार में सुधार लाते हुए

शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना, किसानों की मिट्टी जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना तथा जीविका द्वारा समूह ऋण बढ़ाते हुए ससमय ऋण देना और उसकी वसूली करना आदि के बारे में बृहत रूप से बताया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 35 नव दम्पत्ति को नई पहल कीट का वितरण किया गया।

अभियान को लेकर कराया गया दौड़ प्रतियोगिता
सम्पूर्णता अभियान आकांक्षी जिलान्तर्गत आईटीआई मैदान में 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ डीएम व एवं डीडीसी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले गांधी इंटर स्कूल, द्वितीय स्थान लाने वाले कन्हाई इंटर विद्यालय तथा तृतीय स्थान लाने वाले ज्ञान भारती स्कूल के छात्रों को मेडल देकर डीएम ने सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में पीरामल फाउन्डेशन ने भी हिस्सा लिया। मौके पर नवादा विधायक विभा देवी, हिसुआ विधायक नीतु सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी काशीचक एवं पकरीबरावां के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
