ईंट भठ्ठा पर कमाकर घर वापसी होते ही सड़क हादसे में छह वर्षीय बेटे की हुई मौत ने मचाया कोहराम, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में बाइकर ग्रुप ने एक बालक को रौंदकर जान ले लिया। यह घटना उस वक्त हुआ जब चार बाइकर रील बनाने के लिए सड़क पर स्टंट कर रहे थे।

दरअसल, नवादा जिले के अकबरपुर-गोविंदपुर पथ पर थाली थाना क्षेत्र के दनियार गांव के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार के साथ चार बाइकर स्टंट कर रील बना रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़ा चंदन मांझी का 6 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार को रौंदकर बाइकरों ने मौत की नींद सुला दी।

बच्चे की मौत के बाद घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बताया जाता है कि मृतक बालक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच

आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तथा सरकारी नियमानुसार मिलने वाली लाभ दिलाने का आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त कराया। बताया जाता है कि चंदन मांझी अपने परिवार के साथ ईंट भट्ठा पर काम करने कानपुर गए हुए थे। वहां से नौ माह बाद वापस गांव लौटे थे। सड़क पर ट्रक से सामान उतारा जा रहा था।

चंदन का मासूम पुत्र कार्तिक पास में ही सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार में स्टंट करते बाइक सवारों ने बालक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे व सड़क जाम की सूचना के बाद थाली थाना के थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव व एसआई ललन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

लोगों से बातचीत कर जाम हटवाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अडे़ थे। इसके बाद बीडीओ नीरज कुमार राय घटनास्थल पर पहुंच परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये सहित अन्य सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए और शव को उठाया जा सका।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चार बाइक पर सवार युवक स्टंट करते और वीडियो बनाते सड़क से गुजर रहे थे। इसी में एक बाइक ने किशोर को रौंद दिया। जिसके बाद एक के बाद एक चारों बाइक आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद तीनों बाइक को छोड़कर सभी युवक फरार हो गए,

वहीं एक बाइक को लेकर उसका चालक भागने में सफल रहा। थाली थाना के थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त 3 बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है।

जब्त बाइकों में बीआर- 46सी/1264, बीआर-27आर/ 3538 तथा बीआर-27यू/7733 है। पुलिस वाहन के नंबर से उसके मालिक का पता लगा रहा रही है। फिलवक्त इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Recent Comments