Homeप्रशासनजिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक से अनुपस्थित रहने पर कहां के...

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक से अनुपस्थित रहने पर कहां के एमओ का वेतन हुआ बंद, पढ़ें पूरी खबर 

गोविंदपुर में सबसे कम खाद्यान उठाव एवं वितरण पर भड़के डीएम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गोविंदपुर से किया कारण पृच्छा 

आपूर्ति विभाग की बैठक में डीएम ने दिया कई आवश्यक निर्देश

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने खाद्यान वितरण, किरासन तेल, निरीक्षण, नए राशन कार्ड का निर्माण, जनवितरण प्रणाली की दुकान तथा न्यायालयवाद मामले आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया। ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड शत-प्रतिशत बना दिया गया है। ई-केवाईसी पूरे जिले का लगभग 60 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसमें आगामी दस दिनों के अंदर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 10 प्रतिशत और केवाईसी करने को लेकर निदेशित किया गया। ई-केवाईसी एवं आधार सिडिंग के लिए मशीन को डोर-टू-डोर ले जाने का भी निर्देश दिया गया। ई-केवाईसी में प्रगति लाने के लिए सभी डीलरों के साथ बैठक करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। ई-केवाईसी रजौली में सबसे कम पाया गया। 

गोविंदपुर के सहायक गोदाम प्रबंधक से हुई कारण पृच्छा

खाद्यान उठाव में गोविंदपुर का उठाव सबसे कम रहने के कारण सहायक गोदाम प्रबंधक से कारण पृच्छा किया गया। गोविंदपुर में कम वितरण रहने के कारण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गोविंदपुर से कारण पृच्छा किया गया। सबसे अधिक हिसुआ प्रखंड में उठाव किया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी काशीचक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर अगले आदेश तक उनके वेतन बंद एवं उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को मासिक टूर डायरी प्रत्येक महीने तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि इसी के आधार पर वेतन देय होगा। आरसी ऑनलाईन द्वारा प्राप्त लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश डीएम श्री वर्मा द्वारा दिया गया। 

खाद्यान के खराब क्वालिटी की जांच करेंगे दोनों एसडीओ 

खाद्यान के खराब क्वालिटी के संबंध में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर दोषी को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर भेजने का निर्देश दिया गया। डीलरों की नई बहाली के लिए रिक्त पदों की आंकड़ा तैयार कर जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया।

मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा, रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार तथा प्रधान लिपिक बालमुकुन्द कुमार सहित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक मौजूद थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page