दानापुर रेल मंडल ने अन्तर्राष्ट्रीय समपार (लेवल क्राॅसिंग) फाटक जागरूकता दिवस पर आयोजित किया कई जागरूकता कार्यक्रम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे समपारों फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिये प्रभात फेरी निकाली गई।

इस क्रम में मुख्य समपारों (लेवल क्राॅसिंग) तथा विभिन्न स्टेशनों पर जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क उपयोगकर्ताओं को रेलवे समपारों पर सतर्कता अपनाने से संबंधित नियमों को विशेष रूप से समपार (लेवल क्राॅसिंग) पार करते समय खतरों के बारे में जागरूक किया गया है।

इसी क्रम में मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर स्काउट एंड गाईड के सदस्यों एवं रेलवे पर्यवेक्षकों द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को मोटर वाहन से संबंधित संरक्षा बरतने की जानकारी दी गई। साथ ही संरक्षा से संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया।

वहीं दानापुर मंडल सांस्कृतिक संघ के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को सतर्कता एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। मंडल के सभी मुख्य स्टेशनों पर ऑडियो एवं विडियो क्लिप के माध्यम से लेवल क्रॉसिंग से जुङे संरक्षा संबंधी जागरूकता का लगातार प्रसारण किया गया।

विभिन्न शाखा के रेलवे सुरक्षा बल, वरीय प्रशाखा अभियंता, कनीय अभियंता, यातायात निरीक्षक, संरक्षा सलाहकार तथा स्काउट एंड गाईड के द्वारा झाझा-डीडीयू, बख्तियारपुर-तिलैया, फतुहा-इस्लामपुर, दनियावां-बिहारशरीफ,

किऊल-गया, पटना-गया एवं दिलदारनगर-ताड़ीघाट रेलखंड में समपार फाटक पर सड़क यात्रियों को काउन्सलिंग किया गया, जिसमें विभिन्न शाखाओं के निरीक्षक, पर्यवेक्षक तथा

संरक्षा सलाहकारों के द्वारा अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पर हैंडबिल का वितरण, सेफ्टी पम्पलेट का पेस्टिंग तथा अनाधिकृत रूप से रेलवे लाईन पार करनेवाले व्यक्तियों को कुल 65 स्थानों पर काउन्सलिंग किया गया।


