कार्यालय से गायब रहने पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरण
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में डीएम प्रशांत कुमार सीएच का लगातार कार्यालय निरीक्षण ने हड़कंप मचा दिया है। एक दिन पूर्व निबंधन विभाग का निरीक्षण किया गया था, जिसमें एक निम्न वर्गीय कर्मचारी का वेतन रोक दिया गया, वहीं जिला सांख्यिकी विभाग में पदाधिकारी ही ड्यूटी से गायब पाये गए, जसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया।

जबकि सबसे ज्यादा लापरवाह वाले खनन विभाग डीएम के निरीक्षण से अभी तक अछूता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खनन विभाग के अधिकारी कार्यालय में कम और आवास पर ज्यादा काम करते हैं। ऐसे में नवादा डीएम का खनन विभाग में निरीक्षण के लिए नहीं जाना विभाग के अधिकारी का मन बढ़ता जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार यहां के बड़ा बाबू और खनन पदाधिकारी दोनों पर पूर्व में विभागीय कार्रवाई हो चुकी है। यहां अवैध बालू वाले वाहनों को लेकर बंदरबाट खूब हो रहा है। यही वजह है कि मीडिया कर्मी जब-जब खनन पदाधिकारी से मिलने कार्यालय पहुंचते हैं तो वे नदारत रहते हैं।

ऐसे में खनन विभाग का निरीक्षण भी जरुरी हो गया है। बहरहाल जिला पदाधिकारी श्री सीएच ने गुरुवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

वरीय कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित पाये गए। उपस्थित सभी कर्मियों एवं प्रधान सहायक सहित सभी को निर्देश दिया गया कि कर्म पुस्त में माह के अंतिम मंगलवार को उस माह में कुल प्राप्त पत्रों की संख्या, निष्पादित पत्रों की संख्या, लंबित पत्रों की संख्या लाल स्याही से अंकित करते हुए गत माह में पत्रों की स्थिति अंकित करें।

निरीक्षण के दौरान जिला कोषागार कार्यालय में कृषि विभाग के कर्मियों को कोषागार से संबंधित कार्याें का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। वरीय कोषागार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोषागार कार्यालय में कोषागार पदाधिकारी का एक पद तथा सहायक का दो पद स्वीकृत है,

जिसमें वरीय कोषागार पदाधिकारी के रूप में एक पद कार्यरत है तथा सहायक कोषागार एक पद रिक्त है। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि नवादा जिले में जिला पदाधिकारी द्वारा अधिकृत कुल 19 स्टाम्प भेंडर हैं, जिसमें से एक स्टाम्प भेंडर की मृत्यु हो गयी है।

जिला पदाधिकारी द्वारा कोषागार कार्यालय निरीक्षण के उपरांत भविष्य निधि कार्यालय, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय तथा जिला योजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।

जिला सांख्यिकी कार्यालय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह कार्यालय कक्ष में उपस्थित नहीं थे, जिसके बाद डीएम ने स्पष्टीकरण मांग करने का निर्देश दिया। वहीं जिला सांख्यिकी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी।

