Homeरेलवे न्यूज़जानिए, रेलवे ने किउल-गया पैसेंजर ट्रेन...

जानिए, रेलवे ने किउल-गया पैसेंजर ट्रेन 03393 सहित किस-किस ट्रेन के समय में क्या किया संशोधन, पढ़ें पूरी खबर  

पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन 03378 के समय में भी हुआ बदलाव 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

पूर्व मध्य रेल अंतर्गत हाजीपुर जोन के किउल-गया रेलखंड पर परिचालन होने वाली 03393 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन और 03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल के समय सारणी में बदलाव किया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार तकनीकी कारणों से उक्त दोनों ट्रेनों का 6 मई 2024 से समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है। जिसमें गाड़ी संख्या- 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

6 मई 2024 से किउल और वारिसलीगंज के बीच ठहराव समय में संशोधन किया गया है। अब यह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 6 मई 2024 से किउल से 20.15 बजे के बजाए

20.30 बजे खुलकर 21.49 बजे वारिसलीगंज पहुंचेगी तथा यहां से यह ट्रेन 21.51 बजे नवादा, तिलैया व वजीरगंज के रास्ते गया के लिए प्रस्थान करेगी।

वहीं गाड़ी संख्या- 03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल को भी  6 मई 2024 से बख्तियारपुर और मोर स्टेशनों के बीच ठहराव समय में संशोधन किया गया है।

अब यह पैसेंजर स्पेशल 6 मई 2024 से 6.33 बजे बख्तियारपुर पहुंचेगी और वहां से 6.35 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 7.23 बजे मोर स्टेशन पहुंचेगी तथा 7.24 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page