मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 176 किलोग्राम गांजे के साथ तीन अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा पुलिस ने एक बड़े मामले का उजागर करने में सफलता हासिल की है। दरअसल, पुलिस ने जिस ट्रक को दो माह पूर्व गांजा तस्करी के मामले में जब्त किया था, उसी ट्रक में बना तहखाना से गांजा का खजाना निकला है।

इसको लेकर एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 23 फरवरी 2024 की मध्य रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक जो झारखंड राज्य से नवादा की ओर आ रही है तथा गया जिले की ओर जाने वाली है। ट्रक में गिट्टी लोड है जिसके अंदर गांजा छिपा कर लाया जा रहा है।

सूचना पर नगर थाना नवादा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को कृषि फार्म के उत्तर नवादा-गया मेन रोड एसएच-8 के पास पकड़ लिया गया था। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर ट्रक ड्राईवर के सीट के पीछे तहखाना बनाकर उसमें छिपाकर रखा हुआ पॉलीथीन में टैप किया 61 पॉकेट में 61 किलो गांजा बरामद किया गया था।

इसको लेकर नगर थाना में 24 फरवरी 2024 को कांड संख्या- 308/24, धारा 8/20 (बी) (ii)(सी)/22/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया था। वहीं गिरफ्तार चालक सुबोध पासवान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सुबोध पासवान से पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार किया एवं गांजा के तस्करी में संलिप्त अन्य अभियुक्तों का नाम पता भी बताया।

इस दौरान कांड के गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा कांड के अनुसंधान के क्रम में तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें अकबरपुर थाना क्षेत्र के बेला निवासी शशिभूषण शर्मा के दो पुत्र राकेश कुमार व रौशन सिंह को नगर के बाबा के ढाबा के पास क्रेटा कार बीआर 01एचक्यू – 5263 व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया, साथ ही 20 हजार रूपये भी बरामद किया गया।

पुलिस ने उक्त दोनों के निशानदेही पर तीसरा तस्कर रोह थाना क्षेत्र के बघौर गांव निवासी मिथलेश सिंह के पुत्र रविरंजन सिंह को हिसुआ से गिरफ्तार किया गया। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वह लोग पिछले करीब 6-7 महीने से ओडिशा के झारसुगुडा से गांजा लाकर बेचा करते थे।

उसने यह भी बताया की पूर्व में जब्त ट्रक संख्या- बीआर 01 जीई- 5638 में तहखाना बनाया गया था, जिसमें पुलिस से बचने के लिए गाड़ी में गिट्टी लोड करके लाते थे। राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि ट्रक के केबीन में एक तहखाना में अभी भी गांजा है।

ट्रक में बने तहखाना से बीपीआरओ की उपस्थिति में जब्त उक्त ट्रक की तलाशी लिया गया, तो एक-एक किलोग्राम का कुल 176 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे जब्त कर थाना लाया गया है।
