डीएम ने कहा 19 अप्रैल को मतदान निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन है कटिबद्ध
एसपी ने कहा भयमुक्त चुनाव को लेकर नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल 38 कम्पनी अर्ध सैनिक बलों के अलावा 4 हजार बिहार पुलिस व 800 पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात
1796 मतदान केंद्रों पर 2006124 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
230 नक्सल प्रभावित व 967 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी कड़ी निगरानी, ड्रोन से भी रखी जायेगी नजर
झारखंड सरकार ने गिरिडीह और कोडरमा में मतदान के दिन ड्राय डे कर दिया घोषित
अफवाह फैलाने वाले या अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर भी रखी जायेगी नजर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम प्रषांत कुमार सीएच तथा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता का आयोजन कर 19 अप्रैल को होने वाली चुनाव की तैयारियों से सम्बंधित जानकारी दी। डीएम ने कहा कि जिले में कुल 1796 मतदान केंद्रों पर 20 लाख 6 हजार 124 मतदाता अपने मतदाधिकार कर प्रयोग करेंगे। इसके लिए हर विधानसभा में आर्दश व पिंक मतदान केंद्र एक-एक बनाये गये हैं, वहीं जिला मुख्यालय में दो आदर्श व दो पिंक मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

चुनाव आचार संहिता के तहत कुल 11 मामले किये गये दर्ज
डीएम ने बताया कि मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों के माध्यम से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि 16 मार्च से 4 मार्च तक चुनाव आचार संहिता के तहत कुल 11 मामले दर्ज किये गये हैं। इस दौरान कुल 18 हजार लीटर शराब जब्त किया गया, जिसका कीमत 40 लाख रूपये आंका गया है। इसको लेकर कुल 900 प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुल 5 लाख 50 हजार रूपये जब्त किये गये हैं, जबकि 6 बाइक, 2 स्कूटी, एक हाइवा, एक ट्रक, एक मोबाइल तथा एक ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है।

बीईओ व वाहन कोषांग कर्मी सहित चार शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
डीएम ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने के मामले में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है। वहीं लापरवाही के आरोप में वाहन कोषांग के एक कर्मी को भी निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि 179 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा 924 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 415 माइक्रो ऑर्ब्जबर की प्रतिनियुक्ति की गई है, इसके अलावा 15 फलाइंग स्कॉट तथा 15 सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है।

जिले में बनाये गये तीन डिस्पैच सेंटर
उन्होंने बताया कि रजौली और हिसुआ विधानसभा के लिए इंटर स्कूल रजौली, नवादा विधानसभा के लिए गांधी इंटर विद्यालय नवादा तथा वारिसलीगंज व गोविंदपुर विधानसभा के लिए कन्हाई इंटर विद्यालय में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, जहां से मतदान कर्मी को चुनाव सामाग्रियों के साथ रवाना किया जा रहा है। वहीं से सभी मतदान केंद्रों के लिए इवीएम भी भेजने का काम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केएलएस कॉलेज नवादा में वज्रगृह बनाया गया है, जहां मतदान के बाद सभी इवीएम मशीन को बंद कर प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों के समक्ष सील कर दिया जायेगा, जो 4 जून को मतदान के दिन सभी प्रत्याशियों के समक्ष खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि वज्रगृह में इवीएम की निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे है तथा इवीएम की निगरानी के लिए प्रत्याशियों के प्रतिनिधि रह सकते हैं।

15 हजार लोगों के विरूद्ध धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई
डीएम ने बताया कि 15 हजार लोगों के विरूद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें 10 हजार 500 लोगों ने बॉन्ड भरा है। इसके अलावा 126 लोगों के विरूद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी, जिसमें 101 लोगों के विरूद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है। वहीं 13 सीसीए की अनुशंसा को रद्द कर दिया गया है, जबकि 12 सीसीए के मामले लंबित हैं।

एसपी ने कहा स्पेशल ड्रोन से नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का होगा निगरानी
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि निष्पक्ष तथा भयमुक्त मतदान कराने को लेकर कुल 38 कम्पनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों को लगाया गया है। इसके अलावा 4 हजार बिहार पुुलिस तथा 800 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मतदान के दिन की गई है। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में डी माइकिंग तथा स्पेशल ड्रोन से निगरानी की जायेगी। इसके अलावा बाइक गश्ती तथा वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जायेगा।

इवीएम को वज्रगृह तक लाने के लिए होगी ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त
एसपी ने श्री शर्मा ने कहा कि मतदान के बाद इवीएम को स्ट्रांग रूम तक लाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मतदान केंद्र नहीं है जहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता हो, बावजूद वायरलेस की सुविधा होगी।

एसपी ने कहा जिले में 1226 है लाइसेंसी हथियार
उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस द्वारा 38 अवैध हथियार तथा 67 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है। इसके अलावा अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल लाइसेंसी हथियार रखने वालों की संख्या 1226 है, जिसमें 785 हथियार जमा कराया गया है तथा 5 का लाइसेंस रद्द किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण मतदान 19 अप्रैल को निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।

Recent Comments