हैलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
Report by Nawada News Xpress
नवादा/ सूरज कुमार
रविवार को नवादा के पावन भूमि पर विश्व के लोकप्रिय नेता व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं से फ्रेंडली मिले। उनके इस व्यवहार से वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा।

साथ ही पीएम के मिलने से उन कार्यकर्ताओं में एक नई जोश और ऊर्जा देखने को मिला। कार्यकर्ताओं द्वारा हैलीपैड पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया, जो उनके लिए बड़ी सौभाग्य की बात रही है।

प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से पद, दायित्व और हालचाल पूछे, जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से उनसे बात किया और अपना परिचय दिया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री हम सभी कार्यकर्ताओं से एक अभिभावक की तरह मिले, जिससे अपनत्व का भाव मिला।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सामने देखकर हम सभी कार्यक्रता अपने आप को गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहे थे कि देश का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का लोकप्रिय नेता से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

गौरतलब हो कि नवादा लोकसभा चुनाव में खड़े भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए नवादा चुनावी जनसभा को संबोधित करने नवादा पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं को मोदी से रु-ब-रु होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाले कार्यक्रर्ताओं में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रो विजय कुमार सिन्हा, शशिभूषण कुमार बब्लू, जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, रामानुज कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता,

नरेश वर्मा, सतीश सिन्हा, प्रताप रंजन, विनोद कुमार भोली, जितेंद्र पासवान, अनीता मेहता, जिला मंत्री अनिरुद्ध सिंह चंद्रवंशी तथा इंदु चंद्रवंशी शामिल थे।
