मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने कहा 2005 में जब मेरी सरकार बनी तब बिहार का हुआ चौहुंमुखी विकास
सीएम ने कहा 15 साल पति-पत्नी की सरकार में हिन्दु-मुस्लिम के बीच हुआ करता था झगड़ा, अब अमन-चैन है बहाल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में मोदी के मंच से एनडीए के हर नेताओं ने इंडी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला, मंच से हुंकार भरते हुए भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट देने की अपील की। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चुनावी मंच को साझा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में केन्द्र सरकार काफी सहयोग कर रही है।

बिहार के लिए कई विशेष योजनाएं केंद्र सरकार चला रही है। 2005 में जब मेरी सरकार बनी तब बिहार का चौहुंमुखी विकास हुआ, जिसे आपलोग याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि 15 साल पति-पत्नी की सरकार में हिन्दु-मुस्लिम के बीच झगड़ा हुआ करता था, लेकिन जब भाजपा के साथ मेरी सरकार बनी तब बिहार में अमन-चैन कायम हुआ। मुख्यमंत्री ने 2005 के पहले का बिहार और उसके बाद की बिहार को आपलोग याद करें। उन्होंने कहा कि पहले बहुत कम लड़कियां स्कूल जाती थी, परंतु मेरी सरकार बनी तो आज हर घर की बेटियां स्कूल जाने लगी है।

उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुई कि कुछ दिनों के लिए राजद के साथ सरकार बनाने का काम किया, परंतु अब उस गलती को जिंदगी भर नहीं दोहराउंगा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विकसित बिहार की गाथा को दुहराते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और पुल-पुलिया का निर्माण सहित सड़कों का जाल बिछा है। हमारे कार्यकाल में 8 लाख लोगों को नौकरी मिलने की घोषणा की गई थी, जिसमें 5 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है तथा एक लाख लोगों को नौकरी मिलने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल, बिजली तथा गांव को शहर से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण कराया गया है। अंत में उन्होंने नवादा को विकास की राह पर ले जाने के लिए भाजपा प्रत्याषी विवेक ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा भ्रष्टाचारियों, बालू, शराब व भू-माफियाओं को बिहार से बाहर जाना होगा या जेल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हुंकार भरते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचारियों, बालू माफियाओं, शराब माफियाओं व भू-माफियाओं की अब खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे माफियाओं को बिहार से बाहर जाना होगा या फिर उनकी जगह जेल में होगी। उन्होंने कहा कि महज 15 दिनों में बिहार के दो करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों के हित में लगातार प्रयासरत हैं। उनके नेतृत्व में बिहार अब विकसित होने लगी है। उन्होंने आहवान किया कि प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याषी विवेक ठाकुर को अपना बहुमूल्य वोट दें, ताकि नवादा भी विकसित भारत का हिस्सा बन सके।

युवाओं के चहेता चिराग पासवान ने कहा आने वाले पांच सालों में यह चुनाव निर्धारित करेगा आपका भविष्य
पीएम मोदी के जनसभा में युवाओं के चहेता लोजपा आर के सुप्रीमो चिराग पासवान ने जैसे ही मंच को सम्बोधित करना शुरू किया वहां मौजूद युवाओं में एक नई जोष दिखने लगी। उन्होंने साफ कहा कि यह चुनाव आने वाला पांच साल में आपका भविष्य तय करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि दस साल पूर्व जो हालत बिहार की रही है वह किसी से छिपा नहीं है। दस साल पूर्व के चुनाव में हमें बांटने की रजानीति की जाती थी, लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने धारा 370 हटाये जाने की बात करते हुए कहा कि इंडी वाले इसका विरोध करते रहे, आज चुनाव की बात होती है तो युवाओं को तोड़ने का काम किया जाता है। उन्होंने सभा में उपस्थित युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि बिहार के युवा एकजुट हो जाये तो बिहार का कायाकल्प हो सकता है। उन्होंने इसके लिए भाजपा प्रत्याषी विवेक ठाकुर को एक-एक मत देकर चुनाव जिताने की अपील करते हुए उन्हें जागरूक होने का पाठ पढ़ाया। बता दें कि चिराग पासवान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हनुमान से भी सम्बोधित किया गया।

भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने कहा आपके भरोसे पर उतरूंगा खरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण से पूर्व नवादा लोकसभा के प्रत्याषी विवेक ठाकुर ने कहा कि हमें एनडीए की ओर से आपके बीच भेजा गया है। मैं आपकी हर उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने तथा विकसित भारत के साथ विकसित नवादा बनाने के लिए आपके बीच आया हूं। उन्होंने जनता से चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपके भरोसे को मैं टूटने नहीं दूंगा। इसी के साथ उन्होंने वोट की अपील लोगों से करते हुए अपनी बातों को समाप्त किया।

सभा को दर्जनों एनडीए के नेताओं ने किया सम्बोधित
रविवार को जिले के सदर प्रखंड स्थित कुंती नगर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा में हर छोटे-बड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान मंच से जनसभा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष सुमन, मंत्री रेणु देवी, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जिवेश मिश्रा, विधायक अरूणा देवी, विधायक कुमुद वर्मा, बरबीघा विधायक सुदर्शन, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार तथा डॉ पूनम शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष मतदान के लिए लोगों से अपील किया।

वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, शेखपुरा जिला भाजपा अध्यक्ष सुधीर बिंद, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, आरएलएनएम के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा, भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरी रानी, जिला पार्षद विनिता मेहता, नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी, अरविंद कुमार गुप्ता, भाजपा के प्रदेश वाणिज्य प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, विरेन्द्र सिंह, संजय कुमार मुन्ना, प्रो विजय कुमार सिन्हा, गनौरी रामकली बीएड कॉलेज के सचिव व भाजपा नेता शैलेश कुमार तथा शशीभूषण कुमार बब्लू सहित एनडीए के सभी घटक दलों के नेता शामिल थे।
