Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवादा आगमन को लेकर भाजपा प्रत्याषी विवेक ठाकुर ने शनिवार को रोड शो किया। इसके पूर्व उन्होंने मीडिया के साथ प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रमों से रू-ब-रू कराया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश ही नहीं पूरे दुनिया के लिए चहेते नेता हैं।
उनके आगमन के साथ ही नये नवादा का स्वरूप भी तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुझे नवादा का विकास करने के लिए तथा नवादावासियों की सेवा करने का मौका दिया है, यह तभी सम्भव होगा जब नवादा का एक-एक वोट मुझे देंगे।

उन्होंने बताया कि दूसरे बड़े शहरों की तरह नवादा भी विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जनसभा में भारी संख्या में पहुंचकर उनकी भाषण को सुनने का काम करें। श्री ठाकुर ने कहा कि नवादा की धरती जितनी पावन और दर्शनीय है वह किसी को बताने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन, भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह तथा केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद होंगे।

पीएम के आने पर तीन लोग करेंगे सभा को सम्बोधित
भाजपा प्रत्याशी श्री ठाकुर ने कहा कि पीएम के आगमन के बाद सभा को तीन लोग सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित नवादा का हमने संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि विकसित नवादा की पहली झलक पीएम के आगमन पर होगी। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा का जो परिणाम है वह नये नवादा की नींव रखने जा रहा है, जिसमें विकासशील नवादा, प्रगतिशील नवादा और प्रगति करता हुआ नवादा होगा।

इसके साथ ही आकांक्षी जिला से निकलकर विकसित जिला के राह पर निकल पड़ेगी। हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है और फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी। आने वाले समय में आप देखेंगे कि हमारा नवादा विकसित नवादा की यात्रा करने जा रही है, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में, सिंचाई के क्षेत्र में, औद्योगिकी करण के क्षेत्र में और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में विकास होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह कहा जाता था कि काशी कभी बदलता नहीं, लेकिन वह बदला है, ठीक इसी तरह नवादा भी बदलेगा।

इसी तरह की योजना हमें बनानी है, हमने नवादा के विकास का मनिफेस्टो भी तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि रजौली का न्यूक्लियर पावर स्टेशन को भी राज्य सरकार से बात कर कहां पेंच फंसा है, उसे चालू कराया जायेगा। पूरे पूर्वोत्तर भारत का मिसाल होगा रजौली का न्यूक्लियर पावर प्लांट। उन्होंने बताया कि जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नवादा की धरती सीतामढ़ी का धरोहर से जुड़े लवकुश का प्रतीक चिन्ह दिया जायेगा,

जिससे नवादा के सीतामढ़ी को अवगत कराया जायेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि कई दृष्टिकोण से नवादा महत्वपूर्ण है, इसके विकास में आप सभी प्रधानमंत्री को सहायोग करें। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह, प्रो विजय सिन्हा, अरविन्द गुप्ता, प्रदेश वाणिज्य प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता, चंद्रमौली शर्मा तथा पप्पू पटियाला आदि मौजूद थे, वहीं रोड शो के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना सहित सैंकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।
