चुनाव आयोग द्वारा नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अम्बरीष राहुल को हटाने के बाद किया नये डीएम व एसपी की पोस्टिंग
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नवादा के तत्कालीन डीएम व एसपी को हटाये जाने के बाद नये डीएम व एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है। चुनाव आयोग के अनुमोदन बाद सरकार ने नवादा के नये डीएम के रूप में प्रशांत कुमार तथा नये एसपी के रूप में कार्तिकेय के शर्मा को जिले का कमान सौंपा गया है।

नवपदस्थापित डीएम प्रशांत कुमार तथा एसपी कार्तिकेय के शर्मा को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।

वहीं नये एसपी को बालू तथा शराब माफियाओं से निपटने की चुनौती होगी। ज्ञात हो कि दो अप्रैल को चुनाव आयोग के निर्दशानुसार बिहार सरकार के द्वारा नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल को हटा दिया गया था,

जिसके बाद चुनाव आयोग ने नवादा जिले के लिए नये डीएम प्रशांत कुमार व एसपी कर्तिकेय के शर्मा को पोस्टिंग कर दिया है। वैसे इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि नव पदस्थापित डीएम प्रशांत कुमार इसके पूर्व बिहार विकास मिशन के सीजीएम, निदेशक समाज कल्याण तथा निदेशक समाजिक सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में रह चुके हैं।

वहीं 2014 बैच के आईपीएस कार्तिकेय के शर्मा पड़ोसी जिला शेखपुरा में एसपी रह चुके हैं। शेखपुरा के बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय तथा उसके बाद वैशाली जिले के एसपी रह चुके हैं।

गौरतलब हो कि जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों नये डीएम व एसपी को नवादा का कमान सौंपे जाने के बाद जिले में उनके क्रिया कलापों की चर्चाएं तेज हो गई है।
