दलीय प्रत्याशियों को मिला पार्टी का सिंबल तो निर्दलीय प्रत्याशियों को मिला ऑटो व अलअलमीरा का सिंबल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
39-नवादा लोकसभा आम निर्वाचान 2024 में चुनाव लड़ रहे सभी 8 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग के अनुमोदन बाद प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरण कर दिया है।

इसमें भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को पार्टी का कमल छाप व राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार को पार्टी का सिम्बल लालटेन छाप मिला है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रंजीत कुमार को पार्टी का सिम्बल हाथी छाप मिला है।

इसके अलावा भारत जन जागरण दल के प्रत्याशी आनंद कुमार वर्मा को बेंच छाप, पीपीआईडी के प्रत्याशी गनौरी पंडित को स्कूल बैग छाप, भागीदारी पार्टी (पी) के प्रत्याशी गौतम कुमार बब्लू को एयर कंडिशनर छाप चुनाव चिन्ह मिला है,

जबकि निर्दलीय प्रत्याशी गुंजन कुमार को अलमीरा छाप तथा निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव को ऑटो रिक्शा छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

गौरतलब हो कि चुनाव चिन्ह मिलते ही किसी ने ऑटो पर सवार होकर तो किसी ने प्रचार वाहन पर अलमीरा लेकर मतदाताओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने निकल पड़े हैं।

चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार भी तेज होने लगी है। बता दें कि सिंबल मिलने के बाद महज 15 दिनों तक ही प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार करना होगा।

ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों को एड़ी-चोटी एक करना होगा। फिलवक्त हर प्रत्याशी जनता के बीच अपनी-अपनी राग अलापने में जुट गए हैं, जिसका जवाब जनता 19 अप्रैल को मतदान में देगी।
