नवादा डीएम व एसपी के हटाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया, परंतु नये डीएम व एसपी की नाम का नहीं हुआ घोषणा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर नवादा लोकसभा में प्रथम चरण से पहले नवादा डीएम, एसपी पर गाज गिर गया है। चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने नवादा डीएम, एसपी को हटा दिया है।

इसको लेकर पत्र भी जारी किया जा चूका है। हालांकि इस तबादले के बाद अभी तक नवादा के लिए नये डीएम, एसपी की घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में बड़ी कार्रवाई करते हुए नवादा ही नहीं बल्कि भोजपुर के डीएम और एसपी को को भी हटा दिया है।

जानकारी अनुसार चुनाव आयोग को उक्त दोनों जिलों के डीएम व एसपी से सम्बंधित कुछ शिकायतें मिली, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने दोनों जिलों के डीएम और एसपी पर बड़ा एक्शन लिया है।

जिसमें नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एसपी अम्ब्रीष राहुल तथा भोजपुर डीएम राजकुमार व एसपी प्रमोद कुमार यादव को हटा दिया है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार भोजपुर और नवादा के अधिकारियों को हटाए जाने का आदेश बिहार सरकार को भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने बिहार सरकार को नवादा डीएम और भोजपुर डीएम को हटाने संबंधित आदेश ई-मेल से भेजा गया है। साथ ही बिहार के मुख्य सचिव को भी निर्देश भेज दिया गया है।

नवादा में चुनाव से पहले डीएम व एसपी को हटाए जाने के बाद लोगों को नये डीएम व एसपी के नाम की घोषणा का भी इंतजार होने लगी है।

Recent Comments