HomeElectionचाहे क्रिकेट का मैदान हो या...

चाहे क्रिकेट का मैदान हो या चुनावी मैदान नवादावासियों को घर के बेटा पर है गर्व, नवादा टीम ने जीत का आगाज कर दिखाया लोकल का दम, पढ़ें पूरी खबर  

नवादा टीम के कप्तान सौरभ की शानदार शतकिये पारी ने शेखपुरा को 40 रनों से हराया
बीसीए द्वारा नालंदा में आयोजित किया जा रहा अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

इन दिनों नवादा में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है, जिसमें लोकल बनाम बाहरी की लड़ाई चल रही है। वहीं अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का भी माहौल चल रहा है। ऐसे में नवादा के सपूत खिलाड़ियों ने जीत का आगाज कर यह साबित कर दिया कि नवादा का बेटा किसी से कम नहीं है।

नवादा टीम के इस जीत पर नवादावासियों को गर्व हो रहा है। ठीक यही माहौल नवादा के लोकसभा चुनाव का हो गया है, जिसमें लोकल प्रत्याशियों की मांग पर चुनावी महासंग्राम दिलचस्प हो गया है।

बता दें कि शनिवार से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में नालंदा में अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नवादा और शेखपुरा की टीम से हुआ, जिसमें नवादा की टीम ने 40 रनों से शेखपुरा को हराकर जीत का आगाज किया है।

नवादा टीम के कप्तान सौरभ सुमन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नवादा की टीम ने निर्धारित 45 ओवरों में 7 विकेट खोकर कुल 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नवादा टीम के कप्तान सौरभ सुमन ने शानदार शतक लगाते हुए 5 छक्के एवं 13 चौकों की मदद से 117 रन बनाए।

वहीं नवादा के ओपनर बल्लेबाज आदित्य आर्यन ने भी 60 रनों का योगदान दिया, जबकि योगेश पटेल ने 58 रनों का योगदान अपनी टीम को देते हुए पहले विकेट की साझेदारी में 132 रन जोड़ डाले। इस तरह नवादा की टीम ने कुल 338 रन बनाया। शेखपुरा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने तीन विकेट लिया, जबकि कन्हैया ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कुल 298 रन ही बना पाये। उनके बल्लेबाजों में संजीव ने 70, गोविंद ने 36 तथा पंकज ने 35 रनों का योगदान दे सके। नवादा की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान सौरभ सुमन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि अर्णव, ऋतिक, अनुराग एवं आदर्श ने एक खिलाड़ियों को आउट किया।

इस तरह से नवादा ने अपने पहले मैच में शेखपुरा की टीम को 40 रनों से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। शनिवार के मैच में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान सौरभ सुमन को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

नवादा के शानदार जीत पर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्याय यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद, आनंद मिश्रा, टीम मैनेजर अजय कुमार तथा सुभाष प्रसाद ने टीम को बधाई एवं अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है। ज्ञात हो कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट की पहली जीत ने यह साबित कर दिया कि नवादा का बेटा किसी से कम नहीं है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page