निर्वाचन आयोग के नियमों को जिला प्रशासन सख्ती से पालन करने में जुटी
भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के झंडा लगा पांच चारपहिया वाहन प्रशासन ने किया जब्त
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
39-नवादा लोकसभा चुनाव प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होना है। नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा 30 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 अप्रैल, मतदान की तिथि 19 अप्रैल तथा मतगणना 4 जून को होना है।

वहीं नामांकन के अंतिम दिन गुरूवार को दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल करने को लेकर होड़ मची रही। कई प्रत्याशी नामांकन के दिन शक्ति प्रदर्शन भी करते देखे गए। दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी वाहनों के काफिले के साथ नामांकन करने पहुंचे।

वहीं निर्वाचान आयोग के दिशा-निर्देश का पालन जिला प्रशासन सख्ती से कर रही है। नामकंन के दौरान भाजपा तथा निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव द्वारा चुनाव आचार संहिता उलंघन करने के मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर तथा निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव के नामांकन में बगैर अनुमति तथा अधिक वाहनों के काफिला के साथ पहुंचने पर कार्रवाई की गई है।

इस दौरान भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव का झंडा लगा पांच चारपहिया वाहनों को जिला प्रशासन ने जब्त कर नगर थाना को सौंप दिया है।

इस बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव, वाहन मालिक तथा जब्त सभी वाहन चालकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का मामला नगर थाना में दर्ज की गई है।

ज्ञात हो कि चुनाव का अधिसूचना जारी होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया जा चूका है,

बावजूद प्रत्याशियों के द्वारा जारी संयुक्तादेश के बाद भी चुनाव आचार सहिंता का उलंघन किया जा रहा है। वहीं पूरे जिले में धारा 144 भी लागू है।
