नामांकन से पहले जनता का मिल रहा आशीर्वाद, क्षेत्र भ्रमण में दिख रहा आपार जनसमर्थन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा लोकसभा के राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा सिंबल लेकर नवादा पहुंचने के बाद शुक्रवार को जिला राजद कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रबंधन पर चर्चा किया गया।

अगले दिन शनिवार को राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव तथा राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव सहित दर्जनों कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा लोकसभा क्षेत्र की जनता को नामंकन में शामिल होने का न्योता देने निकल पड़े।

इस दौरान जिस क्षेत्र में उनका काफिला गया वहां उन्हें क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया। श्री कुशवाहा ने नारदीगंज, हिसुआ, नरहट, मेसकौर, सिरदला, रजौली, अकबरपुर तथा गोविंदपुर प्रखंड सहित दर्जनों गांव का तुफानी दौरा करते हुए लोगों को नामांकन में आने का न्योता दिया तथा विजयी भवः का आशीर्वाद भी मांगा। भ्रमण के दौरान जिलाध्यक्ष श्री यादव ने लोगों से मिलते हुए कहा कि राजद के शीर्ष नेतृत्व ने ए-टू-जेड पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के उपर भरोसा जताते हुए उन्हें लालटेन लेकर आप जनता मालिक के बीच भेजा है।

श्रवण नवादा के लिए कोई नया चेहरा नहीं है, जिले में इनका एक अलग पहचान है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि नवादा के विकास और तानाशाह भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकते हुए लालू यादव, राबड़ी देवी तथा तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए श्रवण कुशवाहा को भारी मतो से विजयी बनाने का काम करें। वहीं राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कहा कि गरीब की पार्टी राजद ने नवादा में एक गरीब के बेटा पर भरोसा कर सेवा करने का मौका दिया है।

उन्होंने कहा कि नवादा की जनता के मांग पर स्थानीय प्रत्याशी के रूप में मुझे टिकट देकर यहां की जनता का सम्मान किया गया है। प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने कहा कि मैं आपके घर का बेटा हूं और हर लोगों के सुख-दुख में साथ रहा हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने कहा कि विगत 15 वर्षों से बाहरी नेताओं का प्रवेश नवादा की धरती पर रही है, जो जिलेवासियों को ठगने का काम करते रहे हैं।

वैसे बाहरी प्रत्याशियों को नवादा के विकास से कोई लेना देेना नहीं है, उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ नवादा के लोगों के बीच नफरत पैदा करना और बगावत की बीज बोना रहा है। श्री कुशवाहा ने कहा कि जब मेरे पास कोई पावर नहीं था, तब भी कारोना काल से अबतक अपने औकात के मुताबिक जिलेवासियों की सेवा तत्परता के साथ करते आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

श्री कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहणी आचार्य पर किडनी बेचकर सारण से राजद प्रत्याशी बनने की बात कहे जाने का घोर निन्दा करते हुए कहा कि श्री चौधरी ने रोहणी ही नहीं, बल्कि देश की सभी बेटियों को अपमानित करने का काम किया है, जिसे देश की आधी आबादी कभी माफ नहीं करेगी। उप मुख्यमंत्री देश की बेटियों के खिलाफ ओछी बयान देकर शर्मसार करने का काम किया है। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने सभी जनता से 28 मार्च को नामकंन में आने की अपील किया।
Recent Comments