HomePoliticsटिकट नहीं मिलने से खफा विनोद यादव ने राजद को कर दिया...

टिकट नहीं मिलने से खफा विनोद यादव ने राजद को कर दिया अलविदा, पढ़ें पूरी खबर 

शनिवार को करेंगे बैठक, कर सकते हैं निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में चुनावी घमासान ने एक नया करवट ले लिया है, जिसमें प्रदेश राजद महासचिव व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के अनुज विनोद यादव ने राजद से टिकट नहीं मिलने पर राजद को अलविदा कह दिया है। राष्ट्रीय राजद अध्यक्ष को सूचना भेजते हुए त्याग पत्र स्वीकार करने का अनुरोध किया है। ऐसा नवादा संसदीय सीट से श्रवण कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित किये जाने के कारण हुआ है।

त्याग पत्र देने के साथ ही उन्होंने मतदाताओं के नाम जारी अपील करते हुए कहा कि मेरे प्रिय साथियों, माताओं एवं बहनों, आप सभी को हृदय तल से अभिवादन करता हूं। लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी रणभेरी बजते ही राजनितिक दलों में हलचल बढ़ गई है। टिकट बंटवारे को लेकर शीर्ष नेताओं का नजरिया भी व्यवसायिक हो गया है, जिसमें जनआकांक्षाओं की अनदेखी होना तय है।

मैं विगत तीन वर्षों से नवादा लोकसभा क्षेत्र के इतिहास और भूगोल समझने की कोशिश कर रहा हूं। जनसमस्याओं का अध्ययन करते हुए हमने विकसित नवादा और सुंदर नवादा का रोड मैप तैयार कर लिया है। गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अकलियतों के साथ हमारा रिश्ता प्रगाढ़ हो चुका है, क्योंकि उनके सुख में ढोल बजाने से लेकर दुःख में आंसू बहाने तक की यात्रा हमने मिलजुल कर तय की है।

राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व ने मेरी जनोपयोगी गतिविधियों की न केवल प्रसंशा की, बल्कि चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित भी किया। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते गए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे मुकाबले के लिए ललकारते रहने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

इधर, एक सप्ताह पूर्व ही मुझे टिकट का आश्वासन देते हुए क्षेत्र में जुटे रहने का भारी-भरकम निर्देश दिया गया था, जिसका अनुपालन मैंने किया। आज की तारीख में बूथ लेबल तक मजबूत टीम का गठन हमारी और आप सब की बड़ी उपलब्धि है। नवादा की जनता ने मुझे हर कदम पर साथ दिया और लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भीतर तक उर्जान्वित किया।

बेसक आज मुझे राजद के सिंबल से वंचित कर धोखा दिया गया हो, परंतु जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दे दिया है। मैं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सहित सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए नवादा की जनता की भावनाओं के अनुरुप अगला कदम उठाने की घोषणा करता हूं।

नवादा लोकसभा क्षेत्र के महान प्रबुद्ध जनता से अपील है कि 23 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे पथरा इंगलिश गांव में नवादा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें नवादा लोकसभा की तमाम जनता सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने निवेदन किया कि बैठक में आपका यह सेवक आपके आदेश की प्रतीक्षा करेगा और आगे की रणनीति आपके फैसले के अनुकूल तय की जायगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page