6 मार्च से 8 मार्च तक तीन जोड़ी महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन का शुरू होगा परिचालन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेल द्वारा नरकटियागंज से बापूधाम मोतिहारी और रक्सौल तथा बगहा और सेमरा के मध्य 6 मार्च से 8 मार्च तक 3 जोड़ी महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा किया है।

दानापुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गाड़ी संख्या 05569/05570 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल (वाया सगौली-नरकटियागंज) शुरू किया जायेगा।

जिसमें गाड़ी संख्या 05569 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 10 बजे प्रस्थान कर सगौली, बेतिया आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 14 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

वापसी में यह गाड़ी संख्या 05570 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 14.35 बजे प्रस्थान कर 18.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05572/05571 बगहा-सेमरा-बगहा मेला स्पेशल चलेगी।

जिसमें गाड़ी संख्या 05572 बगहा-सेमरा मेला स्पेशल बगहा से 10 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज, बेतिया, सगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 12.50 बजे सेमरा पहुंचेगी।

वापसी में यह गाड़ी संख्या 05571 बनकर सेमरा-बगहा मेला स्पेशल सेमरा से 14.45 बजे प्रस्थान कर बेतिया, नरकटियागंज आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 18.35 बजे बगहा पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05574/05573 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल (वाया नरकटियागंज-सगौली) भी शुरू किया जायेगा।

जिसमें गाड़ी संख्या 05574 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 9 बजे प्रस्थान कर बेतिया, सगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 13.05 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।

यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 05573 बनकर बापूधाम मोतिहारी- नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 15.05 बजे प्रस्थान कर 20 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
