डीएम ने लोक सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों व मीडिया के साथ की बैठक
शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रषासन ने कसी कमर
मतदान केंद्रों के नामों का परिर्वतन व स्थान परिर्वतन का जारी किया सूची
लाचार व बुजुर्ग मतदाता फाॅर्म 12-डी भरकर कर सकेंगे होम वोटिंग
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
आगामी लोक सभा चुनाव में सौ वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या नवादा जिले में 608 है। ऐसे मतदाताओं के लिए पहली बार होम वोटिंग की सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

हालांकि इसमें 85 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाता भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्था के तहत उन्हें नामांकन उपरांत फाॅर्म 12-डी भरकर देना होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन ने अलग से कोषांग का गठन किया है।

सोमवार को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभागार में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों के साथ बैैैैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रषासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

उन्होंने कहा कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या- 17 लाख 67 हजार 960 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या- 9 लाख 19 हजार 200 तथा महिला मतदाताओं की संख्या- 8 लाख 48 हजार 611 है। इसके अलावा जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 16164 है।

वहीं 85 वर्ष से सौ वर्ष के बीच की मतदाताओं की संख्या- 20733 तथा सौ वर्ष से उपर आयु के मतदाताओं की संख्या- 608 है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 149 है। वहीं नये मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु की संख्या- 17802 है तथा 20 से 29 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या- 3 लाख 43 हजार 684 है।

जिले के कई मतदान केंद्रों के नाम व भवनों में किया गया बदलाव
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों के नाम, भवन व सहायक मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है।

उन्होंने बताया कि हिसुआ विधान सभा क्षेत्र में 7, नवादा विधान सभा क्षेत्र में 15, गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में एक तथा वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र 27 मतदान केंद्रों के बदलदने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

वहीं गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित इलाके में पड़ने वाला प्राथमिक विद्यालय दनियां को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचम्बा में स्थानांतरित किया गया है। मौके पर अपर समाहर्ता चन्द्रषेखर आजाद, सदर एसडीओ अखिलेष कुमार तथा उपनिर्वाचन पदाधिकारी महेष कुमार पासवान आदि मौजूद थे।
