HomeCrimeएक ही कार्यालय में काम करने वाले युवक-युवती में हुआ प्यार, प्रेग्नेंट...

एक ही कार्यालय में काम करने वाले युवक-युवती में हुआ प्यार, प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने किया शादी से इनकार, पढ़ें पूरी खबर 

गर्भवती पीड़िता ने थाने के महिला हेल्प डेस्क से लगायी समझौता कराने की गुहार

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक व उसके महिला सहकर्मी के बीच प्यार का मामला ने तूल पकड़ लिया है। एक ही कार्यालय में काम करने वाले दोनों कर्मियों के बीच पहले प्यार हुआ, उसके बाद शादी करने तक की बात बन गई।

पीड़ित प्रेमिका ने अपने प्रेमी कार्यपालक सहायक पर आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, जब वह गर्भवती हुई तब इसकी जानकारी उसने प्रेमी को दिया, जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर दबाव बनाकर उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया, लेकिन वह गर्भपात कराने से इनकार करते हुए शादी रचाने पर डटी रही।

इतना सब कुछ होने के बाद भी मामला सुलह नहीं हुआ तो प्रेमिका स्थानीय थाना पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। दरअसल, प्रखंड कार्यालय में काम करने वाले कार्यपालक सहायक सूरज कुमार व उसके साथ काम करने वाली एक महिला कार्यपालक सहायक के बीच प्यार परवान चढ़ गया।

दोनों के प्यार का मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों रिलेषनषीप में रहने लगे, जिसके बाद प्रेमिका गर्भवती हो गई। महिला हेल्प डेस्क को आवेदन देकर पीड़िता ने प्रेमी के साथ शादी करवाने की गुहार लगाई है। इसको लेकर महिला हेल्प डेस्क में दोनों पक्षों के बीच समझौता की बात चल रही है।

क्या कहती है पीड़िता
पीड़िता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम दोनों लंबे समय से एक ही कार्य स्थल पर काम किया करते हैं। इस दौरान हम लोगों का आपस में प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद सूरज ने शादी करने का आष्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाया।

जब गर्भवती हो गई तो उसने शादी से इनकार कर दिया। काफी आरजू-मिन्नत के बाद भी वह शादी को राजी नहीं हुआ तब 28 फरवरी 2024 को वारिसलीगंज थाना स्थित महिला हेल्प डेस्क में पहुंचकर लिखित रूप से शिकायत किया। हालांकि शिकायत पत्र को पीड़ित महिला कर्मी ने अपने पास रख लिया।

पीड़िता बताती हैं कि 29 फरवरी 2024 की सुबह जब मैं थाना जा रही थी, तब थाना चैक पर सूरज के कुछ लोगों ने यह कहकर रोक दिया कि हमलोग बैठकर समस्या का हल निकाल लेंगे, लेकिन बाद में फिर सूरज शादी से मुकर गया। उसने पूर्व की भांति ही देख लेने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार पहली बार उसके साथ 8 फरवरी 2024 को भी सूरज ने दुव्यवहार किया था, तब उसने अपने नियंत्री अधिकारी से शिकायत की थी, परंतु वहां भी सभी सूरज के पक्ष में खड़े दिखे और सारी बात को भूल जाने को कहते हैं।

हालात यह हो गया कि अब प्रेमी कर्मी सूरज शादी करने की बजाय नौकरी खा जाने व देख लेने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि कोई रास्ता नहीं सूझा तब थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई हूं। वैसे अब भी सामाजिक स्तर पर दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझाने की कवायद जारी है। जानकार बताते हैं कि दोनों की जाति अलग-अलग होना शादी में बाधा बन रहा है। हालांकि पीड़िता जाति बंधन को मानने से इनकार कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page