Homeरेलवे न्यूज़आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जान लीजिये...

आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जान लीजिये किस-किस ट्रेनों के परिचालन में किया गया अस्थायी बदलाव, पढ़ें पूरी खबर 

इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे ने किया बदलाव, लखनऊ मंडल के गोण्डा-बुढ़वल रेलखंड पर किया जा रहा तीसरी लाइन निर्माण

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

रेलवे ने लखनऊ मंडल के गोण्डा-बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के मद्देनजर गोण्डा कचहरी एवं करनैलगंज रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निर्धारण व नियंत्रण करने की घोषणा किया है।

जिसमें निरस्तीकरण किये जाने को वाली ट्रेनों में लखनऊ एवं पाटलीपुत्र से 4 एवं 5 मार्च को खुलने वाली गाड़ी संख्या- 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इसके अलावा परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनों में बरौनी से 4 एवं 5 मार्च को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

नई दिल्ली से 3 एवं 4 मार्च को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी -गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। दरभंगा से 4 एवं 5 मार्च को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

नई दिल्ली से 4 एवं 5 मार्च को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी -गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। सहरसा से 4 मार्च को खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

नई दिल्ली से 4 मार्च को खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। दरभंगा से 4 एवं 5 मार्च को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

मुजफ्फरपुर से 4 मार्च को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्‍तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस- प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 4 मार्च को खुलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्‍तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस- वाराणसी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

उक्त जानकारी देते हुए रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुनर्निर्धारण व नियंत्रण कर चलायी जाने वाली ट्रेनों में गोमतीनगर से 4 मार्च को खुलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

कटिहार से 4 मार्च को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 140 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। गुवाहाटी 4 मार्च को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page