Homeरेलवे न्यूज़हरी झंडी दिखाकर जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का नवादा स्टेशन पर शुरू हुआ ठहराव,...

हरी झंडी दिखाकर जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का नवादा स्टेशन पर शुरू हुआ ठहराव, लोगों में दिखा उत्साह, पढ़ें पूरी खबर

नवादा रेलवे स्टेशन पर पुणे से जसीडीह जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद विवेक ठाकुर व नवादा सांसद चंदन सिंह ने दिखाया हरी झंडी
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा मोदी की गारंटी का है यह सौगात, अमृत भारत से जुड़ गया नवादा रेलवे स्टेशन, 26 को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर स्थित नवादा स्टेशन पर लम्बे अरसे से मांग किये जाने के बाद शनिवार को पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। इसको लेकर जिले वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

शनिवार को नवादा सांसद चंदन सिंह तथा भाजपा के राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने नवादा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर जसीडीह के लिए रवाना किया। इसके पूर्व नवादा स्टेशन पर भाजपा और लोजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिकों ने दोनों सांसदों का भव्य स्वागत किया।

स्टेशन पर प्रवेश से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता और जिला पार्षद विनिता मेहता ने ढोल-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर दोनों सांसदों के लिए बनाया गया मंच पर उनके संबोधन को सुनने सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

इस दौरान अपने संबोधन में नवादा लोक सभा के सांसद चंदन सिंह ने बताया कि मैंने पिछले दिनों नवादा के लोगों की भावनाओं को समझते हुए संसद भवन में काफी जोरदार तरीके से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अश्विनी वैष्णव से जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का नवादा स्टेशन पर ठहराव की मांग किया था, जिसे जल्द ही पूरा करने का रेल राज्य मंत्री के द्वारा मुझे आश्वासन दिया गया था।

भाजपा के राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा वासियों के लिए जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस ट्रेंन का ठहराव मोदी की गारंटी का एक सौगात है। उन्होंने कहा कि अभी और भी कई परियोजनाओं का लाभ मिलना बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 फरवरी क़ो 70 हजार करोड़ रुपए से रेलवे के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।

जिसमें नवादा से जुड़ी कई रेल योजनाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि नवादा वासियों के लिए इस ट्रेन का ठहराव जरूरी था, जो आज सभी के प्रयास से पूरा हुआ है। इस दौरान नप अध्यक्ष पिंकी कुमारी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन ठहराव करने की मांग किया।

गौरतलब हो कि नवादा वासियों को जसीडीह-पुणे सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 11427/11428 का ठहराव शनिवार 24 फरवरी से नवादा स्टेशन पर शुरू हो गया है। नवादा स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को नवादा से किउल की ओर रवाना किया गया। ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 10.55 बजे के बजाय लगभग 50 मिनट बिलंब से 11.46 बजे नवादा स्टेशन पर पहुंची।

दोनों सांसदों के समर्थकों में इस ट्रेन की ठहराव का उपलब्धी लेने की मची रही होड़
पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन का नवादा स्टेशन पर ठहराव का श्रेय लेने के लिए दोनों सांसद चंदन सिंह और विवेक ठाकुर के समर्थकों के बीच होड़ मची रही। दोनों सांसदों के समर्थक स्टेशन पर मौजूद थे, जो अपने-अपने सांसदों के लिए जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

वहीं एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बनी मंच में बैठने के लिए भी आपाधापी होता रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष को जब कुर्सी नहीं मिली तो वह नाराज हो गये, परंतु रेल अधिकारियों ने हालात को सम्भालते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष को कुर्सी दिया। बता दें कि इस ट्रेन का परिचालन 27 सितंबर 2021 को शुरू हुआ था।

उस वक्त जसीडीह में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी, जिसका ठहराव नवादा स्टेशन पर नहीं दिया गया था, तब से नवादा वासियों ने इसके ठहराव को लेकर आंदोलन करना शुरू कर दिया था, जिसमें नवादा दवा संघ के अध्यक्ष बीके राय ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर रेल मंत्रालय तक नवादा वासियों के सहयोग से पत्राचार करते रहे।

मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, भाजपा प्रदेश वाणिज्य प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता, भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जिला पार्षद विनिता मेहता तथा पूर्व चेयरमैन संजय साव के अलावा दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अभिनव कुमार चंदन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण सिन्हा, मंडल विधुत अभियंता शैलेन्द्र दुबे, डीआरएम पीआरओ तनवारुल हक, स्टेशन प्रबंधक अरूण कुमार तथा आईओडब्ल्यू तारकेश्वर प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page