HomePoliticsनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नवादा में भरेंगे हुंकार, लाखों लोगों के आने...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नवादा में भरेंगे हुंकार, लाखों लोगों के आने की सम्भावना, पढ़ें पूरी खबर 

आगमन की तैयारी को अंतिम रूप देने में दिन-रात लगे हैं राजद कार्यकर्ता
नवादा-गया के सीमा पर हजारों कार्यकर्ता नेता को करेंगे स्वागत, जिलाध्यक्ष ने कहा नवादा में जन विश्वास यात्रा होगा ऐतिहासिक
Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता तेजस्वी यादव शनिवार को नवादा में हुंकार भरेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने में कार्यकर्ता दिन-रात लगें हुए है।

जिले के सीमा पर स्थित मंझवे में भव्य स्वागत से लेकर आईटीआई मैदान में विशाल जनसभा और खरांठ मोड़ तक विदाई का सारा रोड मैप तैयार कर लिया गया है।

इस संदर्भ में राजद के जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव, प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा तथा राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कपूर चन्द्रवंशी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा नवादा में ऐतिहासिक होगी, जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री यादव गया में विश्वास यात्रा कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.30 बजे नवादा में कार्यक्रम करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक गांव-गांव जाकर कार्यकर्ता लगातार जनसम्पर्क करने में जुटे हैं।

शुक्रवार को आईटीआई के मैदान में विश्वास यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि नवादा-गया सीमा पर मंझवे में नेता प्रतिपक्ष के काफिले का स्वागत कर जिला राजद के नेतृत्व में आईटीआई के मैदान तक ले जाने का काम किया जायगा।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री यादव का काफिला नगर के सद्भावना चौक, पार नवादा, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक होते हुए भगत सिंह चौक के रास्ते आईटीआई के मैदान तक ले जाया जायेगा, जहां श्री यादव सभा को सम्बोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर जिले राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बताया गया कि सीमा पर स्वागत में सैंकड़ों छोटी-बड़ी वाहनों से राजद कार्यकर्ता जुटेंगे।

उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कार्यकर्ता व समर्थकों के लिए आने-जाने सहित समुचित व्यवस्था की गई है। गौरतलब हो कि आने वाली लोक सभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने विश्वास यात्रा के माध्यम से जनता को जगाने का काम कर रहे हैं और

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सत्ता परिवर्तन की बात को जनता के समक्ष रखेंगे। श्री यादव के आगमन की तैयारी को लेकर पूरे शहर में जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये हैं तथा प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page