भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में बांटी गई मिठाई, जमकर हुई आतिशबाजी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार के बहुमत साबित होते ही नवादा में भाजपाईयों ने होली-दिवाली एक साथ मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जमकर आतिशबाजी की गई।

बिहार विधान सभा में बहुमत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत खुशी की लहर देखते बन रहा था। सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज़िंदाबाद, नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद, सम्राट चौधरी ज़िंदाबाद तथा विजय सिन्हा ज़िंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे थे।

ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता ने समस्त बिहार की जनता का धन्यवाद किया और कहा की 2020 के चुनाव में जनता ने एनडीए को बहुमत दिया था और आज बहुत ख़ुशी की बात है की नीतीश कुमार एनडीए में वापस आ गये हैं, अब बिहार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा के नेतृत्व में चौतरफ़ा विकास होगा।

उन्होंने कहा की बिहार विधानसभा बहुमत परीक्षण में जनता के विश्वास की जीत हुई है। एनडीए की सरकार 130 मतों के भारी बहुमत से विजय हासिल कर सत्ता में काबिज रहा। निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने समस्त बिहार वासियों को बधाई दिया और कहा की अब बिहार में डबल इंजन की सरकार में तेज रफ़्तार से विकास का कार्य होगा।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में 40 की 40 सीट जीतकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मज़बूत करने का काम करेगी। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए

कहा कि बिहार के अतिपिछड़ा एवं वैश्य समाज की महिला का सम्मान बढ़ाते हुए राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में डॉ धर्मशीला गुप्ता और डॉ भीम सिंह चन्द्रवंशी का नाम घोषित किया गया।

दोनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। मौक़े पर ज़िला महामंत्री विजय पांडेय, ज़िला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, प्रताप रंजन, विनोद भोली, ज़िला मंत्री शिव यादव, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा, ज़िला प्रवक्ता अवनिकान्त भोला,

कुंदन कुमार प्रभाकर, मीडिया प्रभारी मनोज पचाढ़ा, तेजस सिन्हा, प्रेमचंद पटियाला, राहुल सिन्हा, मुकेश कुमार, मनोज गुप्ता, राजेश कुमार, गौतम भारती, ग़रीबन महतो, अजय वर्मा तथा राहुल चन्द्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।



