ग्राहकों के साथ केक काटकर क्रीमसन के अधिकारी व नारायणी क्रिएशन के संचालक ने मनाया पहला वर्षगांठ, दिया धन्यवाद
क्रीमसन अपने ग्राहकों को पहले वर्षगांठ पर ऊलेन में 60 प्रतिशत के आलावा अन्य सभी रेडीमेड कपड़ों पर दे रहा 50 प्रतिशत की छूट
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित म्यूजियम के सामने क्रीमसन क्लब और नारायणी क्रिएशन ने अपने सफल व्यवसाय का एक साल पूरा कर वर्षगांठ मनाया। दोनों शोरूम ने अपने प्रथम वर्षगांठ पर केक काटकर ग्राहकों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया।

साथ ही क्रीमसन के द्वारा ग्राहकों को उपहार के रुप में ऊलेन कपड़ों पर 60 प्रतिशत सहित अन्य रेडीमेड कपड़ों को खरीदारी पर 50 प्रतिशत छूट देने का सौगात दिया है। प्रथम वर्षगांठ पर क्रीमसन क्लब के अधिकारियों में एचओडी आनंद किशोर, एएसएम विवेक कुमार तथा विजुअल मर्चेंडाइजर विश्वजीत कुमार के अलावा

नारायणी क्रिएशन के संचालक पद्मा अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, तरु अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल ने दोनों प्रतिष्ठानों में केक काटकर ग्राहकों को शुभकामना दिया। गौरतलब हो कि नवादा में विकास को बढ़ावा देने में व्यवसायियों का योगदान सबसे अहम बना हुआ है।

शहर को सुंदर और विकसित बनाने का सौगात यहां के बड़े-बड़े कारोबारियों को जाता है। ऐसा ही नवादा के सुप्रसिद्ध राजघराना मेगामार्ट द्वारा क्रीमसन क्लब और नारायणी क्रिएशन के रुप में दिया है।

जिसमें नगर के जवाहर नगर टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस के बगल म्यूजियम के सामने एक छत के नीचे दोनों शोरूम ने अपने सफल व्यवसाय का एक साल पूरा किया है। यहां एक तरफ क्रीमसन क्लब व दूसरी तरफ नारायणी क्रिएशन कपड़ों का एक्सक्लूसिव शोरूम है।

राजघराना के संचालक सुमित अग्रवाल ने बताया कि दोनों मॉल एक साल पूर्व 10 फरवरी को एक साथ खुला था। उन्होंने बताया कि क्रीमसन क्लब एक्सक्लूसिव शोरूम में किड्स वियर, जेन्ट्स वियर तथा लेडिज वियर का समुचित रेंज उपलब्ध है, जिसमें ऑफर का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नारायणी क्रिएशन शोरूम कम्पलीट जेन्ट्स वियर बनाया गया है। जिसमें सुटिंग-सटिंग, कुर्ता-पायजामा, कोर्ट-पैंट, शेरवानी तथा धोती-गमछा आदि कपड़ों का आधुनिक संग्रह है।

यहां कपड़े खरीदने के बाद आप वहीं सिलवा भी सकते हैं। बता दें कि पूर्व से राजघराना मेगामार्ट रामनगर डीएम कोठी के समीप और राजघराना मेन रोड व किलर शोरूम रामनगर में लोगों के लिए मनपसंद शोरूम संचालित है,

जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मौके पर नवीन कुमार सिन्हा उर्फ छवि जी, चंदन सिंह, मनीष सिंह, मधु जी तथा निशांत जी सहित दर्जनों ग्राहक मौजूद थे।


