HomeBreaking Newsक्या आप जानते हैं नवादा में एक साल के अंदर हुई 314...

क्या आप जानते हैं नवादा में एक साल के अंदर हुई 314 सड़क दुर्घटनाओं में 237 की जा चुकी है जान, पढ़ें पूरी खबर 

सड़क दुर्घटना में 210 लोग हो चुके हैं जख्मी, मुआवजा के लिए दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों द्वारा दिया गया परिवहन विभाग को 54 आवेदन
मरने वाले के परिजनों को दो लाख व घायलों को 50 हजार मुआवजा का है प्रावधान
लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा माह
Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। जिसको लेकर जागरूकता अभियान सहित कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से वाहन जांच अभियान वृहत पैमाने पर किया जा रहा है।

वहीं सड़क सुरक्षा माह के दौरान कुछ खास तिथियों पर विशेष कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है। 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलाये जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 23 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर हेलमेट, सीट बेल्ट, चालक का पीलियन राइडर हेलमेट की जांच की गई,

25 जनवरी को एसएलडी व रिफ्लेक्टिव टेप खासकर ट्रक एवं ट्रैक्टरों की जांच की गई है। 30 जनवरी को नन स्टैंर्ड वाली हेलमेट की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए हेलमेट बिक्रेता केंद्रों की जांच की गई।

एक फरवरी को इस अभियान के तहत खतरनाक ड्राइविंग, ऑटो तथा बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता का जांच किया गया, वहीं ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों की भी जांच की गई। इसके अलावा 6 फरवरी को विभाग द्वारा शिविर लगाकर वाहनों का प्रदुषण एवं फिटनेस जांच कर नियमानुकूल प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना है।

8 फरवरी को साइकिल बिक्रेताओं की जांच की जायेगी, जिसमें प्रति साइकिल की बिक्री से पूर्व उसमें कम से कम 10 रिफ्लेक्टर लगाकर देना है तथा 12 फरवरी को गलत दिशा में वाहन चलाने, हेलमेट, सीट बेल्ट, एसएलडी तथा नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने की जांच की जायेगी।

वर्ष 2023 में हो चुकी है 314 सड़क दुर्घटनाएं
जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 तक जिले भर में 314 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें मरने वालों की संख्या 237 तथा घायलों की संख्या 210 है। इसमें सबसे अधिक 38 सड़क दुर्घटनाएं जून 2023 में हुई, जिसमें एक महिला सहित 25 लोगों की मौत हुई है,

जबकि घायलों में 20 पुरूष व 4 महिला शामिल है। बता दें कि वर्ष 2023 में सड़क हादसे में 194 पुरूष तथा 43 महिला की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 210 घायलों में 168 पुरूष एवं 42 महिला शामिल है।

दो ब्लैक स्पॉट को किया गया चिन्हित
सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा जिले के दो स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें एनएच- 20 पर नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अम्बिका बिगहा शामिल है। बताया गया कि एक साल में जिस स्थान पर पांच से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है, उसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जाता है।

क्या कहते हैं परिवहन पदाधिकारी

सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी नवेन्दु शेखर ने बताया कि सड़क दुर्घटना को कम करने तथा चालकों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसको लेकर सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से हर दिन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 14 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्थानों पर चलाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page